बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति बिलासपुर छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिसंबर 2021 विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता और नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलपति (प्रभारी) प्रो. अमित सक्सेना ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
रैली का आयोजन गुरु घासीदास जी की प्रतिमा स्थल से देव नन्दन नगर, कोनी तक विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता और नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों के स्वयंसेवक और उनके कार्यक्रम अधिकारियों ने मिलकर जागरूकता रैली निकाली।
रैली शुभारंभ के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति, बिलासपुर की नोडल अधिकारी डॉ.गायत्री बांधी एवं माजीद अली,एचआईवी एड्स परामर्शदाता बिलासपुर ने एड्स जागरूकता संबंधी सुझाव दिये और Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) को एड्स जागरुकता रैली एवं कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डॉ.गायत्री बांधी ने कहा कि युवाओं को इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से जुडऩा चाहिए और महामारियों से संबन्धित जागरूकता को अधिक से अधिक फैलाना चाहिए क्योंकि बहुत सी महामारियों का इलाज बचाव ही उपचार है।
कार्यक्रम में डॉ. दिलीप झा नोडल अधिकारी एनएसएस Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) , अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा, आशीष सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक (एड्स) एवं विश्वविद्यालय की एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ. नमिता शर्मा, डॉ. टीआर रात्रे, डॉ. सांत्वना पाण्डेय, डॉ. सोनिया स्थापक, डॉ. मनीष कुमार त्रिपाठी, डॉ. सागर जायसवाल, डॉ. अनामिका तिवारी, डॉ. कुमार आदित्य, डॉ. सुमन लाकरा , डॉ. शिवानी राय पालीवाल, डॉ. ब्लेसी एन ऊईके, डॉ. गीता मिश्रा, डॉ. लोकेश कुमार टिंडे, डॉ. चन्दन ताम्रकार, डॉ. रमेश गोहे आदि और लगभग 100 रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : University student को गोवा में 52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान
जागरूकता रैली में एड्स जागरूकता संबंधी नारे और एनएसएस के नारे लगाए गए। गलियों में एड्स जागरूकता संबंधी पम्पलेट, कैलेंडर आदि चस्पा एवं प्रदान किए गए। गाँव के अंदर चौराहे पर एकत्र होकर ग्रामीणों को एड्स जागरूकता संबंधी सुझाव दिये।