Breaking News

GGU News : University के नौवें दीक्षांत समारोह में 250 students को स्वर्णमंडित पदक एवं उपाधियां मिलेंगी , तैयारियां शुरू

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल

बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में नौंवे दीक्षांत समारोह आयोजित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को नौवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि मेरा अनुभव है कि आप सभी में श्रेष्ठता की अपार संभावनाएं हैं। हम समग्र क्षमताओं का पूरे संकल्प के साथ दोहन करें तो पूरे राष्ट्र को चमत्कृत कर सकते हैं। संगठन के माध्यम से हम सुलभता, सरलता और सहजता के साथ लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। कार्यों के संपादन के पश्चात विश्लेषण एवं मूल्यांकन करने से बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं।

समीक्षा बैठक का संचालन नौवें दीक्षांत समारोह के संयोजक प्रो. मनीष श्रीवास्तव विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विकास विभाग ने किया। इस अवसर पर तैयारियों के सुचारू संचालन हेतु गठित की गई अठारह समितियों के समन्वयकों द्वारा की गई बैठक एवं आवश्यकताओं के विषय में विस्तार से चर्चा की। Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के शैक्षणिक सत्र 2019-2020 एवं 2020-2021 के लगभग 250 विद्यार्थियों को स्वर्णमंडित पदक एवं उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

नौवें दीक्षांत समारोह के दौरान कोविड-19 की सुरक्षा एवं बचाव से जुड़े भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों एवं अन्य नियमों के पालन कराये जाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

सेमेस्टर परीक्षा के 4 परिणाम घोषित
Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) केके गोपनीय विभाग द्वारा एटीकेटी परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है जो इस प्रकार हैं-
अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ-बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग तीसरा सेमेस्टर एटीकेटी, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग चौथा सेमेस्टर एटीकेटी, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग छठा सेमेस्टर एटीकेटी एवं बीटेक सिविल इंजीनियरिंग तीसरा सेमेस्टर एटीकेटी। परीक्षा परिणाम की अधिसूचना परीक्षा विभाग द्वारा दिनांक 25 एवं 26 नवंबर, 2021 को जारी किया गया है। अब तक कुल 97 परीक्षा परिणामों की घोषणा हो चुकी है।

 

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech