होशंगाबाद। खनिज साधन एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर इटारसी पहुंचे। उन्होंने यहां सनखेड़ा में सरस्वती शिशु मंदिर पुरानी इटारसी के नवीन भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद राव उदय प्रताप सिंह,विधायक होशंगाबाद डॉ सीताशरण शर्मा, विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा, भालचंद्र रावले, निखिलेश महेश्वरी, कल्पेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील दिक्षित ,अभिषेक तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सिंह ने विद्यालय निर्माण में सहयोग करने वाले समाज सेवियों का सम्मान किया गया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। प्रभारी मंत्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि युग आधुनिकता और प्रतियोगिता की ओर आगे बढ़ रहा है ,ऐसे में हमारी शिक्षा में आधुनिकता के साथ हमारे मूल्यों, परंपराओं और संस्कार का समावेश जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे व्यक्ति अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर देश के विकास में सहयोगी बन सकता है।
सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन में शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। अपने माता पिता गुरुजनों से प्राप्त शिक्षा को आत्मसात कर व्यक्ति अपनी श्रेष्ठता को प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर विधायक डॉ शर्मा ने अपने संबोधन में भारतीय सनातन परंपरा में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का केंद्र है, जिसके माध्यम से छात्र अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
Tags Bhopal campus samachar mp education news MP Governor MP News MPTAAS
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन