Guru Ghasidas University Bilaspur : स्वामी विवेकानंद जी युवाओं की प्रेरणा के स्रोत – कुलपति प्रो. चक्रवाल

  • सीयू में विवेकानंद जंयती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया. 

बिलासपुर, 12 जनवरी, campussamachar.com,  गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur, ) नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय में आज  12 जनवरी, 2025 को स्वामी विवेकानन्द जयंती ( Swami Vivekananda Jayanti ) को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University)  ने की।

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ( Swami Vivekananda Jayanti ) युवाओं की प्रेरणा के अजस्त्र स्रोत हैं। आक्रांताओं और पश्चिमी विचारधारा ने भारतीय सनातन पद्धति, संस्कृति और जीवन दर्शन को खंडित करने का प्रयास किया है। पश्चिमी विचारधाराएं ज्यादातर आत्मकेंद्रित हैं तथा सर्व कल्याण की भावना से परे हैं। स्वामी विवेकानंद ( Swami Vivekananda Jayanti ) ने भारतीय आध्यात्म और सनातन परंपरा की प्रवाहमान आधात्मिक गंगा तथा अंतर्निहित सर्वकल्याण की भावना को पुन: प्रतिस्थापित करने का कार्य किया।

कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University)   ने कहा कि विवेकानंद ( Swami Vivekananda Jayanti ) जी ने गहन आध्यात्म के साथ व्यावहारिक जीवनचर्या की राह प्रशस्त की तथा व्यावहारिक वेदांत का सिद्धांत लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने भारत के वसुधैव कुटुंबकम के विचार को पश्चिम की धरती से स्थापित करने का भी काम किया।

इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा तथा स्वामी विवेकानंद जी ( Swami Vivekananda Jayanti ) के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किये। तरंग बैंड ने सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की प्रस्तुति दी। नन्हें पौधे से अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने दिया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय(  Guru Ghasidas University Bilaspur)  के कुलसचिव प्रो. ए.एस. रणदिवे ने तथा संचालन डॉ. श्वेता सुब्रह्मण्यम ने किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को कुलपति  ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University)  ने विवेकानंद साहित्य एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

Swami Vivekananda Jayanti 2025 : युवा संदेश रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता एवं युवा संवाद रैली कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Swami Vivekananda Jayanti 2025 : युवा संदेश रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता एवं युवा संवाद रैली कार्यक्रम का आयोजन हुआ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech