- याद रखें, इस प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के स्कूली छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
बिलासपुर , 09 जनवरी , campussamachar.com, हर छात्र जिस बातचीत का इंतज़ार कर रहा है वह यहाँ आ चुकी है – माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ परीक्षा पे चर्चा! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माता-पिता और शिक्षकों के साथ बातचीत भी करेंगे, ताकि वे छात्रों के सभी सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उनकी मदद कर सकें।
याद रखें, इस प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के स्कूली छात्र हिस्सा ले सकते हैं। छात्र अधिकतम 500 शब्दों में माननीय प्रधानमंत्री जी को अपने सवाल सबमिट कर सकते हैं। माता-पिता और शिक्षक भी, खास तौर पर उनके लिए बनाई गई ऑनलाइन एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं और अपनी एंट्रीज सबमिट कर सकते हैं।
यह एक ऐसी पहल है जो आदर्श माहौल को बढ़ावा देने के लिए छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक साथ लाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से प्रेरित है, जहां हर बच्चे के अनोखे व्यक्तित्व का जश्न मनाया जाता है, उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है और खुद को पूरी तरह से व्यक्त करने की अनुमति दी जाती है, इस पहल को पूरी तरह से प्रेरित करने वाली है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पथप्रदर्शक, सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब ‘एग्ज़ाम वारियर्स’। इस किताब के माध्यम से, प्रधानमंत्री जी ने शिक्षा के प्रति एक ताज़ा दृष्टिकोण के बारे में बताया है। छात्रों के ज्ञान और समग्र विकास को प्राथमिक महत्व दिया जाता है। प्रधानमंत्री हर किसी से परीक्षाओं को सही परिप्रेक्ष्य में रखने का आग्रह करते हैं, बजाय इसके कि इसे जीवन और मौत की स्थिति में अनावश्यक तनाव और दबाव की वजह बनाया जाए।
परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में भाग लेने का मौका कैसे मिल सकता है? यह बहुत आसान है।
परीक्षा पे चर्चा पंजीयन समस्त विद्यार्थियों का एक ही मोबाइल से कैसे करें
👉परीक्षा पे चर्चा लिंक में जाकर समस्त छात्रों कक्षा (6- 12) का पंजीयन करना है।
👉 शिक्षक अपने मोबाइल नंबर से छात्र (शिक्षक लॉग इन के जरिए भागीदारी) विकल्प में जाकर अपनी कक्षा/शाला के समस्त विद्यार्थियों का पंजीयन कर सकते है।
👉 यदि शिक्षक ने अपने मोबाइल नंबर से स्वयं का रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो वे कोई भी दूसरा मोबाइल नंबर (जिसका उपयोग रजिस्ट्रेशन हेतु नहीं हुआ है) उसका उपयोग कर अपनी कक्षा/शाला के समस्त विद्यार्थियों का पंजीयन कर सकते है।
👉 यदि कोई दूसरा मोबाइल नंबर उपलब्ध ना हो तो अपने मोबाइल में किसी अन्य ईमेल आईडी या शाला के ईमेल आई डी से (जिसका उपयोग पंजीयन में ना हुआ हो) का उपयोग पंजीयन में कर सकते है।
👉पंजीयन में विद्यार्थियों का ईमेल अथवा मोबाइल नंबर की जानकारी देना ऐच्छिक है अनिवार्य नहीं।
👉 पालकों/SMDC सदस्यों का पंजीयन अन्य विकल्प पर जाकर किया जा सकता है।
👉 पंजीयन पश्चात शाला के समस्त विद्यार्थियों,पालकों ,SMC सदस्यों की पंजीयन संख्या के आधार पर जानकारी प्रदान करें।
👉 परीक्षा पे चर्चा पंजीयन लिंक
https://innovateindia1.mygov.in/
👉 हेल्प विडियो लिंक