- पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित अतिथि ईश्वर सिंह ठाकुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जामुल,श्रीमति सुनीता चन्नेवार नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष जामुल,वार्ड पार्षद खम्मन सिंह ठाकुर, चुम्मन वर्मा, श्रीमती सबिहा खान, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती योगिता बंजारे, ग्राम ढौर सरपंच कुसुम बघेल, प्रमोद कुमार साहू सरपंच बासीन,श्रीमती मोहनी पटेल सरपंच खेदामारा,श्रीमती सरिता सिंह संकुल प्राचार्य बासीन ने विजयी खिलाड़ियों को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
भिलाई /दुर्ग , 09 जनवरी,campussamachar.com, संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2024- 25 का आयोजन त्रिपुल मैदान मिनी स्टेडियम जामुल में संकुल समन्वयक ऋषिकांत शुक्ला एवं ओम कुमार खुटियारे जी के मार्गदर्शन में किया गया। इस प्रतियोगिता में ढौर,जामुल और बासीन संकुल के लगभग 800 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें पूर्व माध्यमिक विभाग में पूर्व माध्यमिक शाला जामुल ने और प्राथमिक वर्ग में शासकीय प्राथमिक शाला जामुल क्रमांक 2 ने सर्वाधिक खेलों में जीतकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। जिसमें विजयी सभी प्रतिभागियों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा जामुल शाखा के सौजन्य से 300 गोल्ड और सिल्वर मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले मनसा कॉलेज के बीपीएड शिक्षार्थियों एवं सभी शिक्षकों कभी बहुमूल्य योगदान रहा। इन सभी को भी बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Bhilai news : प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ चंद्रप्रभा प्रथम, रीना यादव द्वितीय, गोली चम्मच दौड़ शिवानी निषाद प्रथम ,मुस्कान निर्मलकर द्वितीय, सुई धागा दौड़ में तनु निर्मलकर प्रथम, रूपेश्वरी वर्मा ने द्वितीय,सुरीली कुर्सी दौड़ में युक्ति साहू प्रथम धात्री साहू ने द्वितीय, बालिका ब वर्ग में 100 मीटर दौड़ में डाली यादव प्रथम एवं भूमि साहू ने द्वितीय, गोली चम्मच दौड़ हिमांशी साहू प्रथम, पूर्वी यादव ने द्वितीय,सुई धागा दौड़ में भावना सोनवानी ने प्रथम और भूमिका कुर्रे ने द्वितीय, सुरीली कुर्सी में हर्षा ढीमर ने प्रथम, पलक ने द्वितीय, बालिका स वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नताशा वर्मा प्रथम दिया साहू द्वितीय,गोली चम्मच दौड़ में जिज्ञासा खंडेश्वर प्रथम, प्रीति भीमा द्वितीय,सुई धागा दौड़ में महिमा देशलहरे प्रथम धारणी यादव ने द्वितीय,सुरीली कुर्सी में चैतन्य साहू प्रथम,सुहानी साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार बालक अ वर्ग में 100 मीटर दौड़ में वैभव यादव प्रथम, हितेश कुमार द्वितीय, आलू दौड़ लकी धीवर प्रथम, जीतू साहू द्वितीय, मेंढक दौड़ सोमनाथ प्रजापति प्रथम, तरुण मोटघरे द्वितीय, सुरीली कुर्सी देवराज यादव प्रथम, हिमांशु मनहर ने द्वितीय, बालक ब वर्ग में 100 मीटर दौड़ में लोकेश निर्मलकर प्रथम, अरविंद भैंसल ने द्वितीय ,आलू दौड़ में राजेंद्र बाग प्रथम, रौनक साहू द्वितीय, मेंढक दौड़ रोहन यादव प्रथम लक्ष्य निषाद ने द्वितीय स्थान,सुरीली कुर्सी में पुरुषोत्तम ठाकुर ने प्रथम हार्दिक बंजारे ने द्वितीय,बालक स वर्ग 100 मीटर दौड़ में अंकित विश्वकर्मा प्रथम, योगराज चौहान द्वितीय, आलू दौड़ सूर्यकुमार टंडन प्रथम मनीष गंधर्व ने द्वितीय, मेंढक दौड़ में डीलेश्वर ठाकुर प्रथम,भावेश जांगड़े ने द्वितीय, सुरीली कुर्सी दौड़ में खेमराज ने प्रथम एवं सद्दाम अली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विभाग में बालक अ वर्ग में 100 मीटर दौड़ में गौरव पटेल प्रथम, लेवेश द्वितीय,200 मीटर दौड़ शिवम निर्मलकर प्रथम, शरद यादव द्वितीय ,गोला फेक गौरव पटेल प्रथम, रेवा प्रसाद सिन्हा द्वितीय ,लंबी कूद गौरव पटेल प्रथम, अरशद अली ने द्वितीय, बालक ब वर्ग में 100 मीटर दौड़ में लिलेश कुमार ठाकुर प्रथम,सागर ठाकुर ने द्वितीय,200 मीटर दौड़ में प्रतीक निर्मलकर ने प्रथम, नीरज ने द्वितीय, गोला फेक में हेमंत कुमार साहू प्रथम, आर्यन यादव द्वितीय, लंबी कूद सुशील निर्मलकर ने प्रथम, वैभव ने द्वितीय,बालक स वर्ग में 100 मीटर दौड़ में उमेश कुमार ने प्रथम,हेमलाल ने द्वितीय, स्थान प्राप्त किया .
school news : 200 मीटर दौड़ में हेमलाल वर्मा ने प्रथम, ज्ञानेंद्र वर्मा ने द्वितीय,गोला फेक में नंदलाल प्रथम,ज्ञानेंद्र वर्मा ने द्वितीय, लंबी कूद में नीरज कुमार यादव प्रथम, चंदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बालिका अ वर्ग में 100 मीटर दौड़ आकांक्षा बंछोर प्रथम प्राची यादव ने द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में आकांक्षा बंछोर ने प्रथम,डोमेश्वरी ने द्वितीय,गोला फेक में इशिका प्रथम, लक्ष्मी कनौजिया ने द्वितीय ,लंबी कूद में तारिणी साहू प्रथम, डोमेश्वरी ने द्वितीय,बालिका ब वर्ग में 100 मीटर दौड़ में निशा मंडेवाल प्रथम, पूनम देवांगन द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में दामिनी निषाद प्रथम, गुंजन वर्मा द्वितीय ,गोला फेक इन्ताज़ खान प्रथम,मोनिका निषाद द्वितीय, लंबी कूद में भावना नेताम व रेशमा बी ने संयुक्त रूप से प्रथम, इशिका ने ,द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एवं बालिका स वर्ग में 100 मी दौड़ में वीणा निषाद, नव्या ने द्वितीय,200 मीटर दौड़ में मानसी ने प्रथम,निधि ने द्वितीय ,गोला फेक में कनिज फातिमा प्रथम, यशु निषाद ने द्वितीय,लंबी कूद में वीणा निषाद ने प्रथम एवं ईना ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर एकल खेलों के विजेता रहे।
Bhilai school news : सामुहिक खेलों के विभिन्न वर्गों में प्राथमिक बालक कबड्डी में प्राथमिक शाला जामुल क्रमांक 1,प्राथमिक बालक खो-खो में प्रथम सेजेस,प्राथमिक बालिका कबड्डी में प्रथम शिवपुरी,प्राथमिक बालिका खो खो में प्रथम बासीन,माध्यमिक बालक कबड्डी में प्रथम सेजेस स्कूल,बालक खो खो में प्रथम जामुल,बालिका कबड्डी जामुल स्कूल,बालिका खो-खो में बासीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजयी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित अतिथि ईश्वर सिंह ठाकुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जामुल,श्रीमति सुनीता चन्नेवार नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष जामुल,वार्ड पार्षद खम्मन सिंह ठाकुर, चुम्मन वर्मा, श्रीमती सबिहा खान, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती योगिता बंजारे, ग्राम ढौर सरपंच कुसुम बघेल, प्रमोद कुमार साहू सरपंच बासीन,श्रीमती मोहनी पटेल सरपंच खेदामारा,श्रीमती सरिता सिंह संकुल प्राचार्य बासीन ने विजयी खिलाड़ियों को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।