Bahraich News In Hindi : रूल ऑफ लॉ सोसायटी ने डीआईजी राजेश सक्सेना का किया अभिनन्दन , वजह जान कर चौंक जायेंगे आप

बहराइच , 07 जनवरी , campussamachar.com,  रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध) के तत्वावधान में आज – लगभग दो दशक पूर्व बहराइच समेत समूचे उत्तरप्रदेश में आईएसआईएस के निर्देश पर समूचे उत्तरप्रदेश में  आतंक का स्कूल चलाने वाले और नवजवानों को गुमराह करने वाले कुख्यात आतंकी सफ़दर नागोरी समेत समूचे आतंकी संगठन को नेस्तनाबूद करने और न्यायालय से सजा करवाने में तथा  संगठन पर स्थाई प्रतिबंध लगवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले  तत्कालीन क्षेत्राधिकारी वर्तमान उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश सक्सेना का जिला न्यायालय परिसर में स्थित सोसायटी कैम्प कार्यालय में   सम्मानित किया गया . सोसायटी संयोजक अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद का चित्र देकर उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश सक्सेना का अभिनंदन किया गया।

Rule of Law Society news,  : इस अवसर पर प्रमुख रूप से सविधान विशेषज्ञ विधिवेत्ता अनिल त्रिपाठी , रूल ऑफ लॉ सोसायटी संयोजक प्रमोद सिंह चौहान एडवोकेट , अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट , उपाध्यक्ष डॉ० पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट , के०शुक्ल एडवोकेट समेत वरिष्ठ संगठक एवं कानूनविद उपस्थित रहे।  प्रायोजित एवं संगठित आतंक पर स्थायी विराम लगाने का सामूहिक संकल्प भी दोहराया गया।

Spread your story

Check Also

Lohri 2025: खुशियों का पर्व लोहड़ी आज, जानें इसका इतिहास …लोहड़ी नारी-सम्मान का महापर्व – ललित

Lohri 2025: खुशियों का पर्व लोहड़ी आज, जानें इसका इतिहास ...लोहड़ी नारी-सम्मान का महापर्व - ललित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech