Aaj Ka Mantraआज तिथि ५१२६ /१०-०१-०७/०२ युगाब्द ५१२६ / पौष शुक्ल सप्तमी, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/10/01/07/02♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
पौष – दसवां माह (10 वां)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 1️⃣0️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣7️⃣🌞 0️⃣2️⃣꧂༻
संगत कीजै साधु की,
कभी न निष्फल होय ।
लोहा पारस परसते,
सो भी कंचन होय ॥
✍ आग के समीप जाने से गर्मी और बर्फ के नजदीक जाने से ठंडक लगती है ।
✍ कहते हैं कि पारस पत्थर के संपर्क में आने से लोहा भी सोना बन जाता है ।
✍ कबीर कहते है कि श्रेष्ठ विचारों वाले श्रेष्ठजनों की संगति से हम भी श्रेष्ठ बन जाते हैं ।
✍ श्रेष्ठजनों की संगत नकारात्मक विचारों को दूरकर, जीवन मे आमूलचूल परिवर्तन करने की सामर्थ्य रखती है ।
आज तिथि ५१२६ /१०-०१-०७/०२ युगाब्द ५१२६ / पौष शुक्ल सप्तमी, सोमवार की पावन मंगल बेला में, सत्संगति का संकल्प लेते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम”।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
व्यस्त रहेंगे -तो मस्त रहेंगे
मस्त रहेंगे -तो स्वस्थ रहेंगे
प्रस्तुति ललित अग्रवाल