- इनमें अधिकांश प्रकरणों में आपत्तियां कार्यभार ग्रहण करने की प्रति संलग्न न करना / नियुक्ति पत्र संलग्न न करना / विकल्प पत्र की कमी पूर्ण आदि जैसी हैं .
लखनऊ , 06 जनवरी .campussamachar.com, राजधानी लखनऊ के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 72 शिक्षक शिक्षकों को पुरानी पेंशन स्कीम ( Old pension scheme) में आच्छादित करने के लिए तैयार किए गए दस्तावेजों में कई प्रकार की त्रुटियां हैं और निदेशालय को इनके कई जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए हैं .
2 दिन के भीतर सभी दस्तावेज मुख्यालय प्रयागराज को संबंधित सहायक के माध्यम से उपलब्ध कराने की निर्देश दिए गए हैं . सहायक निदेशक अर्थ/ बीमा शिक्षा निदेशालय माध्यमिक प्रयागराज अजय कुमार सिंह की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ( Rakesh Kumar DIOS Lucknow) को इन शिक्षकों के नाम भेजे गए हैं . पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से आच्छादितअशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के ऐसे कार्मिकों जिनका चयन ऐसे पद /व्यक्तियों के सापेक्ष हुआ हो जिसका विज्ञापन प्रदेश में नई परिभाषित अंशदान पेंशन योजना राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली लागू की जाने संबंधी राज्य सरकार की सूचना दिनांक 28 मार्च 2005 की पूर्ण हो चुका था , को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना ( Old pension scheme) में आच्छादित किए जाने के संबंध में बताया गया है .
Old pension scheme : इस पत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक ( Rakesh Kumar DIOS Lucknow) से कहा गया है कि जनपद लखनऊ में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( Old pension scheme) से आच्छादित अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के ऐसे कार्मिकों जिनका चयन ऐसे पद के सापेक्ष हुआ हो जिसका विज्ञापन प्रदेश में नई परिभाषित अंशदान पेंशन योजना राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली लागू किए जाने संबंधी राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 28 मार्च 2000 पूर्व हो चुका था , को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना ( Old pension scheme) से आच्छादित की जाने के संबंध में कारकों की सूची अभिलेख संबंधी पत्रावली विभाग को प्राप्त कराई गई थी .
जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ( Rakesh Kumar DIOS Lucknow) द्वारा निदेशालय को प्रेषित आख्या सूची की जांच में कई कार्मिकों के संबंध में तमाम तरह की कमियां पाई गई हैं. इन कर्मियों का उल्लेख करते हुए संबंधी शिक्षकों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को भेजी गई है . इन सभी कमियों को दूर करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है . जानकारी के अनुसार इसमें स्वतंत्र हाई स्कूल आलमबाग, बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज लखनऊ, कुम्हरवा इंटर कॉलेज , राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज इटौंजा , रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज , जनता इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज , विद्यंत हिंदू इंटर कॉलेज , हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, कालीचरण इंटर कॉलेज ,रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज, सत्यनारायण तिवारी इंटर कॉलेज, बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज, जयनारायण इंटर कॉलेज , नेशनल इंटर कॉलेज, क्वींस एंगलो संस्कृत इंटर कॉलेज , अग्रसेन इंटर कॉलेज , जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज , लाला रामस्वरूप शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज , जनता इंटर कॉलेज खडौहा , लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज, काशीश्वर इंटर कॉलेज, विशन नारायण इंटर कॉलेज, गिरधारी सिंह इंद्र कुवंर इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिकाएं शामिल हैं . इनमें अधिकांश की प्रकरणों में आपत्तियां कार्यभार ग्रहण करने की प्रति संलग्न न करना / नियुक्ति पत्र संलग्न करना / विकल्प पत्र पूर्ण आदि जैसी हैं .
टीचर्स के नाम देखने के लिए नीचे क्लिक करें