लखनऊ, 3 जनवरी.campussamachar.com, तेलीबाग स्थित राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज (Ram Bharose Maiku Lal Inter College Telibagh,Lucknow ) में प्रधानाचार्य की कुर्सी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है . विद्यालय के प्रबंधक श्रीकांत साहू ने विभिन्न गंभीर आरोपों में प्राचार्य रामचंद्र गौतम को निलंबित कर दिया है और उनके स्थान पर अंबर प्रसाद तिवारी को नया कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया है निलंबित किए गए प्रधानाचार्य कार्यभार सौंपने के लिए तैयार नहीं है और उनके समर्थन में कई शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है.
ऐसे में प्रबंधन द्वारा नवनियुक्त प्रधानाचार्य के लिए काम करना भी मुश्किल हो रहा है और निलंबित किए गए प्रधानाचार्य भी अपने को निलंबित प्रधानाचार्य मानने के लिए तैयार नहीं है . ऐसे में कॉलेज में दो गुट हो गए हैं और दोनों गुट अपनी ताकत दिखाते हुए कार्य करने की कोशिश में है . अब सबसे अधिक परेशानी उन विद्यार्थियों को हो रही है जिनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है और वह शिक्षक भी परेशान है जो किसी गुट में न होकर केवल विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए तत्पर रहते हैं. छात्रों की बोर्ड परीक्षा भी नजदीक है लेकिन जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं .
जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में प्रबंधन की ओर से ऐसे शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है जो वर्तमान समय में विद्यालय का माहौल खराब कर रहे हैं और प्रबंधन तंत्र द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं. प्रबंधन निलंबित किए गए प्राचार्य के समर्थन में आने वाले शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकता है . कानूनी तौर पर प्रबंधन निलंबित किए गए प्राचार्य पर शिकंजा करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को भी पत्र दे चुका है और उसमें उन आरोपों की पुष्टि की है जिनमें प्रधानाचार्य को निलंबित किया गया है . माना जा रहा है कि रामभरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज में असली लड़ाई की वजह विद्यालय में विभिन्न स्रोतों से होने वाली आय भी एक कारण है, क्योंकि निलंबित किए गए प्रधानाचार्य की ओर से इस तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं . अब आने वाले दिनों में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पूरे विवाद को किस तरह हल करके विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को एक स्वस्थ माहौल प्रदान कर पाते हैं .
देखेँ पत्र