लखनऊ, 3 जनवरी.campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय ( lucknow university) प्रशासन ने वर्ष 2025 की सार्वजनिक और निबंधित अवकाशों की सूची ( Lucknow University 2025 Holiday List) जारी कर दी है यह सूची लखनऊ विश्वविद्यालय ( lucknow university) के कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से जारी की गई है . इसकी जानकारी सभी विभाग अध्यक्षों , संकाय अध्यक्षों और कार्यालय अध्यक्षों को देने के साथ ही सभी कालेज प्राचार्यों , निदेशकों को भी अवगत कराते हुए यह सूची ( Lucknow University 2025 Holiday List) भेजी गई है .
Lucknow University 2025 Holiday List : इस सूची ( Lucknow University 2025 Holiday List) में कुलसचिव ने निर्बंधित अवकाशों के बारे में जानकारी दी है कि कर्मचारी साल में दो ही निर्बंधित अवकाश ले सकते हैं और इसके लिए संबंधित विवागाध्यक्ष अनुमोदित करेंगे . इसके साथ ही इस सूची में स्पष्ट किया गया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC ) द्वारा निर्धारित शिक्षण कार्य दिवस पूरी किए जाएंगे और इसके लिए अगर जरूरी हुआ तो रविवार को भी अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाएगी लेकिन रविवार को कार्यालय बंद रहेंगे . अतिरिक्त कक्षाओं की जानकारी विभागाध्यक्ष और संबंधित शिक्षकों को अपने स्तर से विद्यार्थियों को देनी होगी . उल्लेखनीय कि अब विश्वविद्यालय ( lucknow university) में वर्ष 2025 में सार्वजनिक और निबंधित अवकाशों ( Lucknow University 2025 Holiday List) को लेकर सभी शिक्षकों कर्मचारियों और अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है और इसी सूची के अनुसार ही अवकाश दिए जाएंगे. #Lucknow University 2025 Holiday List
अवकाश सूची देखने के लिए नीचे क्लिक करें