सीहोर|हिन्दुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड (एचसीएल) द्वारा जिले में कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण छात्रों को जॉब एवं स्टडी हेतु चयन किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री उदय उपेन्द्र भिड़े ने बताया कि जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम 25 नवंबर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह की उपस्थिति में एचसीएल कंपनी द्वारा प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विकासखंड आष्टा, इछावर, बुधनी, नसरूल्लागंज के छात्र एवं छात्रा अपने विकासखंड के जनपद कार्यालय से वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। एचसीएल कंपनी द्वारा छात्र संवाद एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिले की शालाओं के गणित संकाय से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा के माध्यम से चयनित कर स्टडी एवं जॉब्स के श्रेष्ट अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक आरआर उइके, सहायक परियोजना समन्वयक एचएन मिश्रा, माधव सिंह यादव, माध्यमिक शिक्षक द्वारा समस्त जिले से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में छात्र एवं छा़त्राओं को शामिल किया जा रहा है, ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सकें।