- उच्च वर्ग शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बाद भी निशुल्क शिक्षा दान देने की बात कही, सेवानिवृत्त शिक्षक ने सबके लिए अनुकरणीय विचार दिए।
बिलासपुर , 01 जनवरी, campussamachar.com, सेजेस तिफरा से सेवानिवृत्त हुए योगेन्द्र भोसले सर 31 दिसंबर 2024 को सेवा काल पूर्ण कर, 62 वर्ष तक स्कूल शिक्षा विभाग में बच्चों के बीच उच्च वर्ग शिक्षक के रुप में सेवा करते हुए योगेन्द्र भोसले सर सेवा निवृत्त हुए । इस अवसर पर सेजेस तिफरा के प्राचार्य डा विश्वनाथ कश्यप सरजी ,प्रधानपाठिका सुधा दुबे मेडम समेत समस्त स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति रही, सभी ने अपने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि कैसे विभाग में एक साथ रहना और सभी से परिवार जैसा अपनापन हो जाने के बाद सेवानिवृत्त का क्षण भावुक करने वाला होता है। योगेन्द्र भोसले सर ने अपनी श्रीमती पल्लवी भोसले के साथ अभिनंदन समारोह में उपस्थिति दी और सभी के साथ बिताए पल को याद करते हुए अंतिम कार्य दिवस को यादगार बताया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रधानपाठिका सुधा दुबे मेडम ने योगेन्द्र भोसले सर की कार्यकुशलता का बखान करते हुए सभी को उनके स्वभाव के बारे में बताया, कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्याख्याता जय कौशिक ने सर के सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए उनके साथ नेपाल यात्रा के संस्मरण बताये.
मुख्य वक्ता प्राचार्य डा विश्वनाथ कश्यप ने कविता के माध्यम से कार्यक्रम में उत्साह भरते हुए सभी को शुभकामनाएं दी और शिक्षकों को लगातार बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत रहते हुए सकारात्मक उर्जा भरने कम शब्दों में बहुत कुछ कहने का प्रयास किए , रवि दुबे सर ने भोसले सर के साथ बिताए हर पल को साझा किया , प्रभाक्षत्री ,निशा केसरवानी मेडम ने गीत के माध्यम से सर को शुभकामनाएं दी साथ में नीता साहू ने उनके जन्म से लेकर सेवा काल की संपूर्ण जानकारी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, कृष्ण कुमार तिवारी,नितिलिका शर्मा, हिमांशु पुनवा, रामकुमार सोनी सर ने शुभकामनाएं दी निखिल कौशिक ने आभार व्यक्त करते हुए उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।