- इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार धीवर, सुमन राजेन्द्र कौशिक, क्रांति सिंगरोल, निलिमा निकोसे, राधा टडंन, अनुपमा गौरहा,शुभा पांडेय, बालमुकुंद शर्मा जी, पद्मावती मरावी,प्रमीला यादव एवं मुखर्जी सर जी के दीदी, जीजा जी के उपस्थित में केक काटा गया।
बिलासपुर , 01 जनवरी, campussamachar.com, संकुल सेमरताल अंतर्गत शा क पूर्व मा शाला सेमरताल एवं प्रा शाला सेमरताल नहरीभाठा और नवगंवा भदौरियाखार में आज नये साल की नई उमंग के साथ गया। विदित हो कि शासन द्वारा प्राशालाओ में प्रधान पाठक की नियुक्ति की गई है, जिसमें आज प्रा शाला सेमरताल, नवगंवा, नहरीभाठा और भदौरिया खार में प्रधान पाठकों का भव्य स्वागत किया गया जिसमें इंदिरा कश्यप,राजेश अनंत, सरिता , रेखा सिंह खैरवार जी का शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा पष्प गुच्छा चंदन टीका लगाकर सम्मानित किया।
bilaspur schol news : आज नये साल पर नई उमंग के साथ साथ प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक एवं अनिता बोरकर उ व शिक्षक का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार धीवर, सुमन राजेन्द्र कौशिक, क्रांति सिंगरोल, निलिमा निकोसे, राधा टडंन, अनुपमा गौरहा,शुभा पांडेय, बालमुकुंद शर्मा जी, पद्मावती मरावी,प्रमीला यादव एवं मुखर्जी सर जी के दीदी, जीजा जी के उपस्थित में केक काटा गया।
bilaspur news : इस अवसर पर विद्यार्थियों को खीर पुड़ी,केला, संतरा, चाकलेट वितरण कराया गया। शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने नववर्ष के सुअवसर पर स्वरचित गीत नवा साल आगे रे संगी,मिलके रहव गला लगावा न। प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार धीवर ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को नये साल की शुभकामनाएं दी एवं विद्यार्थियों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। अंत में राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम समापन किया गया।