Breaking News

UP School News : इतनी जल्दी … निदेशालय ने आज पत्र जारी अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के टीचिंग -नान टीचिंग स्टाफ की मांगी जानकारी, 31 दिसम्बर 24 को सुबह 11 बजे तक का दिया टाइम -देखें पत्र

लखनऊ, 30 दिसम्बर,campussamachar.com  माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्तर से मांगी जाने वाली सूचनाओं को लेकर शिक्षा विभाग के कार्यालयों में     हडकंप मचने जैसी स्थिति हो जाती है . ऐसे में सूचना देने वाले अधिकारियों पर अधिक दबाव बन जाता है.  ऐसा ही पत्र आज 30 दिसंबर 2024 को  शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश की ओर से समस्त मंडलीय  संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भेजा गया है . इस पत्र का विषय है अशासकीय सहायता प्राप्त मध्य विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित जनशक्ति के सापेक्ष सृजित /कार्यरत /रिक्त की सूचना उपलब्ध कराए जाने के संबंध में . इस पत्र  पर सुरेंद्र कुमार तिवारी पर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश के हस्ताक्षर हैं.

यह पत्र  प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षकों को भेजा गया है .  इसमें लिखा गया है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित जनशक्ति के सापेक्ष  कार्यरत की सूचना उपलब्ध कराई जाने के संबंध में उल्लेखकरना है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित जनशक्ति के सापेक्ष सृजित / कार्यरत/ रिक्त की सूचना उपलब्ध कराए जाने की निर्देश प्राप्त हुए हैं . इसमें दिनांक 3 मार्च 31 मार्च 2025 तक सेवानिवृत होने वाली रिक्ति को सम्मिलित करते हुए निर्धारित प्रारूप पर अपने मंडल की सूचना दिनांक 31 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक निश्चित रूप से उपलब्ध कारण करने का कष्ट करें . पत्र  में यह भी उल्लेख नहीं है कि इस सम्बन्ध में पहले कोई सूचना मांगी गई थी . इसलिए साफ़ है कि पत्र में सूचना उपलब्ध कराने के लिए कितना समय दिया गया है .

विभाग द्वारा निर्धारित किए गए इस प्रारूप में मंडल का नाम,  जनपद का नाम और उसमें संवर्ग में प्रधानाचार्य /प्रधानाध्यापक/ प्रवक्ता /सहायक अध्यापक /लिपिक/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी /सहायकअध्यापक संबंध प्राइमरी विभाग आदि पदों के सर्जन इन पदों पर कार्यरत और इन रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है . इस पत्र की प्रतिलिपि सभी जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम /द्वितीय को  इस निर्देश के साथ प्रेषित की गई है कि वह अपनेजनपद से संबंधित सूचना अपने मंडलीय अधिकारी को निर्धारित तिथि एवं समय अवधि में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech