कोरबा , 30 दिसम्बर,campussamachar.com। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में 24 से 28 दिसंबर 2024 तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय योगासन (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप 2024 में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सचिन विश्वकर्मा को निर्णायक के रूप में चयनित किया गया है।
सचिन विश्वकर्मा बालकों कोरबा के निवासी हैं और वर्तमान में योग ट्रेनर के रूप में अपने योग केंद्र ओमकारा योगशाला में विगत 5 वर्षों से योग सिखा रहे हैं। उन्होंने पिछले चार वर्षों में अनेक योग प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर में निर्णायक एवं खिलाड़ी की भूमिका निभा छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया हैं। उनके मार्गदर्शन में कई छात्रों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
Kalinga Institute of Industrial Technology (KIIT) : इसके साथ ही विश्वकर्मा जी छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोरबा जिले के महासचिव भी हैं। योग के क्षेत्र में उनके योगदान और अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया गया है। KIIT द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता देशभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी योग प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान करेगी। विश्वकर्मा का चयन न केवल उनके जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह उनके योग कौशल और समर्पण का भी प्रमाण है। छत्तीसगढ़ के योग प्रेमियों ने इस चयन पर खुशी जाहिर की है और उन्हें प्रतियोगिता में सफलता की शुभकामनाएं दी हैं