लखनऊ , 30 दिसम्बर ,campussamachar.com, अफहाम -ए – ज़मा सोसाइटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ( BSA lucknow ) से भेंट की . इस भेंट का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के बाद शिक्षा से वंचित रह गए बच्चों की समस्याओं पर चर्चा करना था। प्रतिनिधिमंडल ने राम प्रवेश बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ को बताया कि महामारी के कारण बहुत सारे बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए हैं। ऐसे बच्चों को विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
प्रतिनिधिमंडल ने निम्नलिखित मांगें रखीं:
1. पुराने लखनऊ में कक्षा 8 तक विद्यालयों की संख्या बढ़ाई जाए।
2. कंप्यूटर शिक्षा के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा भी दी जाए।
प्रतिनिधिमंडल में प्रोफेसर आगा परवेज़ मसीह, सैय्यद अली मीसम नकवी, अध्यक्ष, मिथलेश सिंह, प्रोफेसर ध्रुव त्रिपाठी, मोहम्मद नासिर, यूशा आबिद, एडवोकेट और समर मेहदी (अम्बर फाउंडेशन) शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई है कि राम प्रवेश बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ ( BSA lucknow ) हमारी इन दो मांगों पर विचार करेंगे और शिक्षा से वंचित बच्चों की समस्याओं का समाधान करेंगे.