- शोक सभाएं केवल विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों /कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के निधन पर ही होगी. विशेष परिस्थिति में शोक सभाएं अंतिम वादन में की जाएगी . स्थानीय अवकाश जिला अधिकारी द्वारा निर्गत अवकाश तालिका के अनुसार दिए होंगे . राष्ट्रीय पर्वों पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
- प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ का अवकाश होगा.
- मुस्लिम त्यौहार स्थानीय चंद्र दर्शन के अनुसार होंगे
लखनऊ, 30 दिसम्बर , campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2025 की अवकाश तालिका की घोषणा कर दी गई है . माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव की ओर से प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह अवकाश तालिका भेजी गई है. जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा गया है कि वह अपने-अपने जनपद के स्थानीय अवकाशों को यथा आवश्यक समायोजित करते हुए माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका अपने स्तर से अधीनस्थ विद्यालयों के प्रधानाचा यों /प्रधानाध्यापकों को प्रेषित करना सुनिश्चित करें. जारी की गई अवकाश तालिका 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक लागू होगी. इसमें रविवार अवकाश/ ग्रीष्म अवकाश 119 दिन ,बोर्ड परीक्षा दिवस 12 दिन , कार्य दिवस/ शिक्षण दिवस 234 दिन .
अवकाश तालिका के बाबत दिए गए निर्देशों में डॉ महेंद्र देव निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि विशेष परिस्थिति में स्थानीय आवश्यकता के अनुसार प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक के विवेकाधीन तीन दिन का अवकाश रहेगा, जिसकी सूचना विद्यालय की सूचना पटल पर चश्मा किए जाने के साथ ही संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया जाना अनिवार्य है.
मुस्लिम त्यौहार स्थानीय चंद्र दर्शन के अनुसार होंगे . प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ का अवकाश होगा. क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज अथवा हरियाली तीज/ संकठाचतुर्दशी /हलषष्ठी / ललई छठ जिउतिया व्रत /अहोई अष्टमी हेतु व्रत रखने वाली कार्यरत महिला शिक्षकों को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य /प्रधानाध्यापक द्वारा कोई दो अवकाश अनुमन्य किया जाएगा.
शोक सभाएं केवल विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों /कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के निधन पर ही होगी. विशेष परिस्थिति में शोक सभाएं अंतिम वादन में की जाएगी . स्थानीय अवकाश जिला अधिकारी द्वारा निर्गत अवकाश तालिका के अनुसार दिए होंगे . राष्ट्रीय पर्वों पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे . माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से यह भी कहा है कि वह महापुरुषों के साथ-साथ देश की स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारी एवं प्रसिद्ध समाज सुधारकों आदि के जन्म दिवसों पर विद्यालयों में कम से कम 1 घंटे गोष्टी /सेमिनार आदि आयोजित कर समाज व राष्ट्र को दिशा देने वाले उनके व्यक्तित्व कृतित्व तथा उनके जीवन से संबंध प्रेरक घटनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा और यदि उस दिन रविवार्य अन्य कारण से अवकाश होता तो उसकी एक दिन पूर्व संबंधित महापुरुष के संबंध में उपयुक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे .
माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका 2025 देखने के लिए नीचे अवकाश तालिका पर क्लिक करें