Breaking News

lucknow teachers news : मांगे पूरी होने के बाद ही राजधानी में धरना खत्म कर अपने घर वापस होंगे तदर्थ शिक्षक, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

  •   माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर 18 दिसंबर से चल रहा है शिक्षकों का याचना कार्यक्रम

लखनऊ, 30   दिसम्बर , campussamachar.com,  माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति का धरना /याचना 18 दिसंबर से अनवरत चल रहा है। आज संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक/ अध्यक्ष राजमणि सिंह ने कहा की समस्त पदाधिकारी सहित लगभग 36 जनपदों से आते है तदर्थ शिक्षकों का याचना कार्यक्रम अनवरत चल रहा है अपने वेतन और सेवा सुरक्षा को लेकर विगत 3 साल से लगातार आंदोलनरत है  .

तदर्थ शिक्षक नेताओं के अनुसार तदर्थ शिक्षकों से जुड़े लगभग 300 रिट में सुप्रीम कोर्ट के 8300 /2016 संजय सिंह आदि का जिक्र करते हुए वेतन देने का आदेश हुआ है परंतु सरकार हमको मिटाने के लिए सरकार विशेष अपील में जाने को तैयार है . लखनऊ/ इलाहाबाद हाई कोर्ट के विद्वान न्यायाधीश द्वारा सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर 8300 /2016 संजय सिंह को मेंशन करते हुए विभिन्न रिट में विद्वान न्यायाधीशों ने 2000 के बाद तदर्थ शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का आदेश डीईईओएस को दिया है  . परंतु आज तक सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है और आज सरकार जब शासनादेश 9 /11 /23 के तहत सभी तदर्थ शिक्षक एक श्रेणी में आते हैं और सब पर आदेश लागू होना चाहिए तो फिर क्यों 2000 के लोगों को वेतन दिया जा रहा है और उसके बाद के तदर्थ शिक्षकों को नहीं पर दोहरा चरित्र अपना कर उन सभी का वेतन अभी तक अवरूध है जबकि सुप्रीम कोर्ट में सरकार 2000 के बाद के तदर्थ के संबंध में काउंटर दाखिल किया था।

उसमें भी 1993 से लेकर आज तक के सभी तदर्थ को एक श्रेणी में माना था दो सूत्रीय मांगों के साथ शिक्षा निदेशालय पर माध्यमिक तदर्थ संघर्षसमिति के प्रदेशीय महामंत्री प्रभात कुमार त्रिपाठी धरना दे रहे प्रदेश के समस्त तदर्थ शिक्षक साथियों की तरफ़ से कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक याचना कार्यक्रम चलता रहेगा।

रमेश सिंह पूर्व प्रमुख रणधीर सिंह राहुल सिंह सुल्तानपुर राकेश सिंह के पी अनूप पांडेय राजेश त्रिपाठी प्रतापगढ़ अंजनी बाजपेई लखनऊ रंजना सिंह सुल्तानपुर विनोद मिश्रा राजेश सिंह रायबरेली आदि साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। लगभग 400 शिक्षक निदेशालय पर आज धरना दे रहे हैं एक बार पुनः प्रदेश के महामंत्री प्रभात त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग की है कि हम सभी तदर्थो की विषम परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री अपनी कृपा से हम सभी का उद्धार कराए .

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech