- शिक्षा सेवा आयोग की संस्तुतियों को शीघ्र अमल मे लाये योगी सरकार – ओ पी त्रिपाठी
लखनऊ , 27 दिसंबर 2024, campussamachar.com , उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) की लगातार बढ़ती माँग पर उ प्र शिक्षा सेवा आयोग ने विगत 12 दिसंबर को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को एक प्रस्ताव भेज कर शिक्षको की सेवा सुरक्षा एवं शिक्षको की पदोन्नतियो के ज्वलंत मुद्दे को शिक्षा सेवा चयन बोर्ड मे समाहित किये जाने का आग्रह किया है।
उक्त जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह पटेल एवं वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहाँ एक विशेष वार्ता के दौरान दी है। शिक्षक नेता द्वय ने बताया कि उ प्र शिक्षा सेवा आयोग के विधिवत गठन होते ही शिक्षको की सेवा सुरक्षा और पदोंनतिया न होने पर उनमें गहरी नाराजगी है और इसे आयोग अधिनियम में प्रवधानित किये जाने की लगातार माँग करते रहे है। जिसके चलते लगातार शिक्षक उत्पीड़न के मामले बेतहाशा बढ़ रहे है और पदोन्नतियां न होने से विना अनुमोदन व वेतन के अपने मूल पदों के उच्च पदों के दायित्व का निर्वहन करने पर मजबूर होना पड़ रहा था।
संगठन की माँग पर सचिव उ प्र शिक्षा सेवा आयोग द्वारा प्रेषित प्रस्ताव दिनांक 12 दिसंबर की ओर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवं सूबे की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने प्रेषित प्रस्ताव के अनुसार उ प्र माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग 1982 की धारा 18,21 को उ प्र शिक्षा सेवा आयोग 2023 में प्रवधानित कर शिक्षको की पदोंनतियो एवं सेवा सुरक्षा किये जाने की पुरजोर माँग की है।
देखें आयोग का पत्र