- मुख्य अतिथि पीयूष गोयल जी (केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री भारत सरकार) ने कहा कि , महामना का नाम भारत के उन महापुरुषों में अग्रणी है जिन्होंने राष्ट्र निर्माण की आधारशिला रखी।
- मालवीय मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० हरिशंकर सिंह ने कहा कि कहा कि , मालवीय जी का जीवन और दर्शन भारतीय समाज के हर क्षेत्र में मार्गदर्शक रहा है जहां उन्होंने शिक्षा , संस्कृति और राष्ट्रीयता को नई दिशा दी.
नई दिल्ली, 25 दिसंबर,campussamachar.com, महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में आज मालवीय स्मृति भवन (दीन दयाल उपाध्याय मार्ग) परिसर में मालवीय मेमोरियल पुस्तकालय व शोध संस्थान भूमिपूजन समारोह तथा मालवीय जयंती कार्यक्रम समारोह भव्यता , दिव्यता एवं ओजपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा महामना चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। समारोह में मालवीय मिशन से जुड़े समूचे देश के प्रतिनिधियों के अलावा भारी संख्या में शिक्षाविद , कानूनविद , समाजसेवी व राजनयिक उपस्थित रहे।
महामना मालवीय मिशन द्वारा आयोजित मालवीय जयंती कार्यक्रम व भूमिपूजन समारोह के मुख्य अतिथि पीयूष गोयल जी (केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री भारत सरकार) ने कहा कि , महामना का नाम भारत के उन महापुरुषों में अग्रणी है जिन्होंने राष्ट्र निर्माण की आधारशिला रखी। महामना ने भारतीय संस्कृति और परम्पराओं को पुनर्जीवित कर विश्व की सबसे बड़ी शैक्षणिक संस्था काशी हिन्दू विश्व विद्यालय का निर्माण किया। उनके सपनों का भारत केवल एक भौतिक दृष्टि से समृद्ध राष्ट्र नही था बल्कि यह एक ऐसा राष्ट्र था जो अपनी संस्कृति विरासत नैतिक मूल्यों और आत्मनिर्भरता पर आधारित हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालवीय जी के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र को आगे बढ़ा रहे हैं आज का भारत मालवीय जी के सपनों को साकार करने की ओर अग्रसर है।
मालवीय मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० हरिशंकर सिंह ने कहा कि कहा कि , मालवीय जी का जीवन और दर्शन भारतीय समाज के हर क्षेत्र में मार्गदर्शक रहा है जहां उन्होंने शिक्षा , संस्कृति और राष्ट्रीयता को नई दिशा दी वही उनके आर्थिक विचारों ने भारत को आत्मनिर्भरता और स्वदेशी भाव को ठोस आधार प्रदान किया। महामना ने श्रमिक अधिकारो औद्योगिक विकास और स्वदेशी उद्योगों के प्रोत्साहन के माध्यम से ऐसे भारत का स्वप्न देखा जो आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से शशक्त हो।
Mahamana Malaviya Mission news : कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री वेदप्रकाश सिंह , मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , महामंत्री शोमेश वर्धन सिंह , उपाध्यक्ष डॉ० अनिमेष सक्सेना , प्रोफेसर पवनेश , डॉ० लल्लन प्रसाद , शरद श्रीवास्तव , गुंजन , डॉ० सी०बी त्रिपाठी , राकेश कुमार , आर्य समाज चिंतक विमल पाण्डेय , शुशील श्रीवास्तव , समाजसेवी सरदार अमरजीत सिंह कोहली , प्रवक्ता डॉ० पंकज श्रीवास्तव , गुलाब शुक्ल समेत सैकड़ों मालवीय मिशन से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मालवीय जी की जन्म जयंती की अवसर पर मालवीय मिशन दिल्ली की प्रस्तुति स्मारिका का विमोचन भी किया गया। वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ पुस्तकालय एवं शोध संस्थान निर्माण भूमिपूजन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अर्चना गुप्ता ने किया ।