- विभागाध्यक्ष व संयोजक अटल सुशासन पीठ प्रो0नंद लाल भारती ने कहा कि अटल जी के बताए मार्ग पर चलकर हम भारतीय लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं।
लखनऊ, 25 दिसम्बर , campussamachar.com, अटल सुशासन पीठ , लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) द्वारा आज 25 दिसम्बर .2024 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस ( Atal Bihari Vajpayee Birthday) के अवसर पर लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में माल्यार्पण व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University) के कुलपति आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University) ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी।
Lucknow University : इस अवसर पर प्रो0आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University) ने कहा कि अटल जी सच्चे मायने में एक कर्मयोगी थे उनके नेतृत्व में भारत विश्व के पटल पर चमका था। विभागाध्यक्ष व संयोजक अटल सुशासन पीठ प्रो0नंद लाल भारती ने कहा कि अटल जी के बताए मार्ग पर चलकर हम भारतीय लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ0वैशाली सक्सेना, डॉ0श्रद्धा चंद्रा, डॉ0सुशील चौहान, रिचा यादव,स्वाती दास, वंदना यादव, रवींद्र वर्मा, रज्जन मिश्रा, हरि प्रसाद मिश्रा, स्वरूप किशोर, राजेश कुमार, विनोद कुमार, समेत शोध छात्र व छात्र उपस्थित रहे।