Breaking News

lucknow art news : भूपेंद्र अस्थाना राष्ट्रीय कला शिविर जबलपुर में लेंगे भाग, जलम का नौवां संस्करण दुनियां के इस महान भारतीय चित्रकार को है समर्पित

  • इस आयोजन में इस बार जलम कला, साहित्य, संगीत, सिनेमा, नाटक, कला प्रदर्शनी, राष्ट्रिय कला शिविर, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, राष्ट्रिय कला प्रदर्शनी, कविता पाठ, आर्ट वर्कशॉप, पुस्तक विमोचन,कला संगोष्ठियों का आयोजित होने जा रही है। जलम महोत्सव के कला शिविर में लखनऊ से चित्रकार भूपेंद्र कुमार अस्थाना भी भाग लेंगे।

लखनऊ/जबलपुर , 23 दिसम्बर . campussamachar.com,    देश का अत्यंत लोकप्रिय आयोजन जलम 26,27,28 व 29 दिसंबर 2024 को अपने नौवें संस्करण के साथ इस वर्ष अपने उद्भव शहर जबलपुर में बहुत जोर शोर से मनाया जा रहा है। जलम यानि जबलपुर आर्ट लिटरेचर एंड म्यूजिक फेस्टिवल जिसको इत्यादि आर्ट फाउंडेशन के कलाकार समूह द्वारा और मध्य प्रदेश शासन के पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस बार जलम का नौवां संस्करण दुनियां के महान भारतीय चित्रकार, मध्यप्रदेश कालिदास सम्मान और पद्मभूषण अलंकृत  ऐ रामचंद्रन को समर्पित और उनपर केंद्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें :  Prof. Sangeeta Shukla VC Chaudhary Charan Singh University, Meerut UP : मेरठ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला को अगला कार्यकाल मिला , देखें आदेश

यह जबलपुर के कल्चर स्ट्रीट स्थित संस्कृति थिएटर परिसर में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से संध्या 9 बजे तक तीन सत्रों में आयोजित किया जायेगा। जलम के इस भव्य कलात्मक आयोजन में देश भर से कलाकार व कला प्रेमी उपस्थित होंगे। इस आयोजन में इस बार जलम कला, साहित्य, संगीत, सिनेमा, नाटक, कला प्रदर्शनी, राष्ट्रिय कला शिविर, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, राष्ट्रिय कला प्रदर्शनी, कविता पाठ, आर्ट वर्कशॉप, पुस्तक विमोचन,कला संगोष्ठियों का आयोजित होने जा रही है। जलम महोत्सव के कला शिविर में लखनऊ से चित्रकार भूपेंद्र कुमार अस्थाना भी भाग लेंगे।

lucknow news : भूपेंद्र अस्थाना ( bhupendra k. asthana Fine Art Professional ), के अलावा भी इस राष्ट्रीय कला शिविर में देश के पचीस समकालीन चित्रकार जिनमे हैदराबाद से पी शंकरन, पूनम चन्द्रिका त्यागी, डॉ.विम्मी मनोज(इंदौर), सुरेश के नायर(बी एच यु ), सुधायदास.एस(केरल), नवल किशोर(दिल्ली), कुमार जस्सकीया(शांतिनिकेतन), धीरेन्द्र सिसोदिया(बनारस), भैरवी मोदी(बरोदा), आलोक शर्मा(ग्वालियर), एम् दी सुलेमान(समस्तीपुर). डॉ.छागेन्द्र उसेंडी(खैरागढ़), दिनु घटा(गोंदिया), मोनिका घुले (मुंबई), योगेश प्रजाप ति(मथुरा), लखन सिंह जाट(जयपुर), पूजा म्हात्रे(मुंबई), संदीप किंडो(खैरागढ़), लकी जायसवाल (इंदौर), कपिल लखेरा (मंडला), ज्योति शर्मा (जालंधर), नरेश श्याम(डिंडोरी) सुष्मा सरोज(जबलपुर) शामिल होंगे।सभी कलाकार चित्र और स्कल्पचर पर लाइव काम करेंगे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech