- परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाएं परीक्षा केंद्रों से संपर्क कर बकाया पारिश्रमिक की धनराशि प्राप्त करें।
लखनऊ , 20 दिसंबर , campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ. आर.पी. मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी, जिलामंत्री महेश चंद्र कोषाध्यक्ष आर.पी. सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक एवं सदस्य राज्य कार्यकारिणी डा. मीता श्रीवास्तव ने दिनांक 06 नवंबर, 2024 को जिलाधिकारी, लखनऊ एवं दिनांक 19 नवम्बर, 2024 (पत्र संलग्न) को पुलिस आयुक्त, लखनऊ को पत्र लिखकर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को 2 दिन के बकाया पारिश्रमिक के भुगतान की मांग की थी।
कुछ प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया है कि बकाया धनराशि उनके खाते में आ गई है। अतः सभी संबंधित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से अनुरोध है कि वह अपने परीक्षा केंद्र के केन्द्र व्यवस्थापक से मिल कर पारिश्रमिक की दो दिन की बकाया धनराशि प्राप्त कर लें। किसी कठिनाई की स्थिति में जिला संगठन के पदाधिकारियों को सूचित करें।