- व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप में प्रो0 नरेंदर कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली होंगे।
लखनऊ , 20 दिसम्बर , campussamachar.com, अटल सुशासन पीठ, लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ( lucknow university ) द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी पर व्याख्यान आयोजित किया जाएगा . इसमें अटल जी के योगदान पर चर्चा की जायेगी .
लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय , लखनऊ के विभागाध्यक्ष व अटल सुशासन पीठ के संयोजक प्रो0नंद लाल भारती ने बताया कि अटल सुशासन पीठ , लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा 21 दिसम्बर 2024 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में डी0पी0ए0 सभागार, लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में “भारतीय राजनीति में विपक्ष के नेता के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका” विषयक एक व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।
lucknow university news today, : विभागाध्यक्ष व संयोजक प्रो0नंद लाल भारती ने बताया कि व्याख्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदान पर व्याख्यान दिया जाएगा। व्याख्यान का प्रारंभ 12.00 बजे से होगा। व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप में प्रो0 नरेंदर कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली होंगे। व्याख्यान में विभाग के शिक्षक व शोध छात्र समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।।