Breaking News

lucknow university : LU में रुद्राक्ष का पेड़ काटने का निर्देश देने वाले सह प्रभारी के खिलाफ कर्मचारी परिषद ने VC को लिखा पत्र , बताया कैसे काटे जा चुके हैं आंवला जैसे तमाम पेड़

Lucknow University

लखनऊ , 20 दिसम्बर , campussamachar.com,   लखनऊ विश्वविद्यालय (  lucknow university)  में आज 20 दिसम्बर को  रुद्राक्ष के पेड़ काटने को लेकर कर्मचारी परिषद ने  गहरी नाराजगी जताते हुए  डॉक्टर सुभान आलम सह प्रभारी भूमि एवं उद्यान लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ की कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University) से शिकायत की है.

लखनऊ विश्वविद्यालय (  lucknow university )  कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव और महामंत्री संजय शुक्ला की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University)   को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आज 20 दिसंबर को अपराह्न लगभग 3:00 बजे डॉक्टर सुभान आलम सह  प्रभारी भूमि  उद्यान लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ कुलसचिव कार्यालय के समक्ष स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के लान  में आए और परिषद के लान  में लगे रुद्राक्ष के पेड़ को काटने का निर्देश दे रहे थे,  इस दौरान वहां उपस्थित कर्मचारियों ने उनको ऐसा करने से मना किया , इस पर वह नाराज हो गए और कुलपति का नाम लेकर कर्मचारियों को धमकाने लगे . इस पर भी जब कर्मचारियों ने रुद्राक्ष के पेड़ को काटने पर आपत्ति जताई तो सबक सिखाने की धमकी धमकी देते हुए कर्मचारियों की वीडियो बनाने लगे .

lucknow university news today,  : इस घटना से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है . कर्मचारी परिषद के पदाधिकारियों  ने कुलपति को अवगत कराया है कि आपके संज्ञान में लाना है कि जब से डॉक्टर सुभान आलम को सह  प्रभारी भूमि उद्यान प्रभारी बनाया गया है,  तब से विश्वविद्यालय परिसर  की सुदरता के नाम पर अनेक आवंला,  पीपल,  जामुन, बरगद के पेड़ इनके द्वारा कटवाए जा रहे हैं,  जो हिंदू आस्था के साथ ही  वैदिक आयुर्वेदिक एवं पर्यावरण दृष्टि से भी उपयोगी हैं .

lucknow news today,  : आज बात रुद्राक्ष के पेड़ को काटने तक पहुंच गई है . इनका यह कृत्य अत्यंत ही आपत्तिजनक  है तथा उनकी मानसिकता को दर्शाता है , जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जा सकता है.  इसके पूर्व उन्होंने कर्मचारियों के साथ अभद्रता एवं गलत आचरण किया था जिसकी सूचना परिषद द्वारा कुलसचिव को दी गई थी,  लेकिन प्रशासन द्वारा उनके कृत्य पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ,उल्टे  कर्मचारियों को ही दंडित कर दिया गया है.  कर्मचारी परिषद ने कुलपति ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University)   से निवेदन किया है कि उपरोक्त घटना का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई  करें जिससे कर्मचारियों की आक्रोश को शांत किया , उसके साथ ही कर्मचारियों को विश्वविद्यालय प्रशासन के मध्य सामंजस्य बना रहे .

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech