Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow, : कालेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में पढ़े गए 63 शोध पत्र , इनमें दो सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र पढ़ने वाले शोधार्थियों नैन्सी यादव एवं आरती रावत को किया गया सम्मानित

  • संपूर्ण सेमिनार महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।

लखनऊ , 16 दिसम्बर , campussamachar.com,  खुन खुन जी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज (  khun khun ji girls degree college lucknow) में 15  व  16 दिसम्बर को आईक्यूएसी एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार जिसका शीर्षक “अनुसंधान पद्धति में उन्नत परिप्रेक्ष्य, विकसित अवधारणाएं और उभरते दृष्टिकोण”का आयोजन किया गया । सेमिनार के दूसरे दिन का प्रारम्भ प्रो इंदु मजूमदार, पूर्व कुलपति लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर के आशीर्वचन से प्रारंभ हुआ I तत्पश्चात मुख्य वक्ता प्रो. अरुण कुमार शर्मा (आई आई टी कानपुर) ने अपना उदबोधन दिया ।

khun khun ji girls degree college lucknow news today : प्रो.अरुण कुमार शर्मा ने “शैक्षिक अनुसंधान में वैयक्तिक अध्ययन प्रारूप : मिथक और वास्तविकता” पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इन्होंने वैयक्तिक अध्ययन प्रारूप को आज समाज वैज्ञानिक अध्ययन में शामिल करने की बात की। इन्होंने बताया कि वैयक्तिक अध्ययन प्रारूप के द्वारा किसी भी घटना का अध्ययन करने के लिए उसके संदर्भों को समझना आवश्यक है साथ ही इसके द्वारा विभिन्न चरो का भिन्न-भिन्न समय पर अध्ययन होता है जो अनुसंधान में वास्तविकता लाने का काम करती है। प्रथम सत्र आफलाइन की अध्यक्षता डॉ प्रमोद गुप्ता (समाजशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय) सह – अध्यक्षता डॉ सविता सिंह (नेता जी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज), जे पी सिंह (शिया पीजी कॉलेज) ने की। इस सत्र में 15 से अधिक शोध पत्र पढ़े गए।

ऑनलाइन सत्र की मुख्य वक्ता डॉ.ओनिमा टी. रेड्डी (शारीरिक शिक्षा विभाग,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) ने “स्वास्थ्य पोषण और संतुलित आहार”विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। ऑनलाइन सत्र की अध्यक्षता डॉ. चेतना चौधरी (असिस्टेंट डायरेक्टर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर)सह अध्यक्षता डॉ. रंजन चक्रवर्ती (यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ,दिल्ली विश्वविद्यालय) ने की । इस ऑनलाइन सत्र में लगभग 25 शोध पत्र विभिन्न शोधार्थियों एवं प्रतिभागियों द्वारा पढ़े गए।

khun khun ji girls degree college lucknow news  : सेमिनार के समापन समारोह में प्रो. राकेश पाठक (नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ ), प्रो. राजीव चौधरी (स्कूल ऑफ़ स्टडीस इन फिजिकल एजुकेशन रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर), डॉ शशि कनौजिया, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो. डी के अवस्थी, सेवानिवृत्त प्रो श्री जे एन पी जी कॉलेज, लखनऊ आदि उपस्थित रहे। सेमिनार की संयोजक प्रोफेसर चेतना सामंत तोमर ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार में 63 शोध पत्र पढ़े गए I सेमिनार में पढ़े गए दो सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पढ़ने वाले शोधार्थियों को नैन्सी यादव एवं आरती रावत को सम्मानित भी किया गया।

सेमिनार में प्रो. अंशु केडिया द्वारI अंत में सभी प्रतिभागियों एवं शोध छात्रों का सेमिनार को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । सेमिनार में पूरे देश भर से प्रतिभागियों ने अपने पत्र पढ़े। प्रबंधन तंत्र से श्री निरंजन शर्मा, डॉ शगुन रोहतगी, डॉ प्रीति सिंधी, डॉ मनीषा उपाध्याय, डॉ सुमन लता सिंह, डॉ. पारुल सिंह, डॉ. सत्यम तिवारी, डॉ. रुचि यादव, डॉ प्रियंका, डॉ. शालिनी शुक्ला, डॉ. प्रीति सिंधी आदि के साथ समस्त महाविद्यालय परिवार ने सेमिनार के आयोजन में सहयोग किया .  संपूर्ण सेमिनार महाविद्यालय (  khun khun ji girls degree college lucknow)  की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech