लखनऊ , 14 दिसम्बर , campussamachar.com, अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बाप्पा श्री नारायण वोकेशनल महाविद्यालय (Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) द्वारा आज 14 दिसम्बर 24 को द्वितीय दिवस पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजय मिश्र जी ने पुनः अटल जी पर चर्चा करते हुए उनकी राष्ट् भक्ति , राष्ट्र दृष्टि और कर्म शक्ति को समझाते हुए विद्यार्थियों को उनके विराट व्यक्तित्व से जोड़ा । प्रो ज्योति काला एवं डॉ अंजलि अस्थाना ने निबंध प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ।
निबंध में प्रथम स्थान हर्षित मिश्र, द्वितीय स्थान प्रांशु दीक्षित एवं तृतीय स्थान तेजस सोनी, शिवांश शर्मा, और हर्ष को सम्मिलित रूप से प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय (Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow) के शिक्षक संतोष कुमार, डा संजय शुक्ल तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।