भोपाल , 13 दिसम्बर, campussamachar.com, भोपाल जिले में तापमान में कमी एवं शीतलहर के कारण समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया है कि विद्यालय का संचालन प्रातः 9:00 से पूर्व नहीं करें।
परीक्षाओं का संचालन पूर्ववत नियत समय सारणी अनुसार ही रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।