- यह ओपीएस की जीत है- सतीश कुमार/ कुँवर विकास सिंह
- इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता में आ गई है – डॉ कमल उसरी
लखनऊ , 12 दिसंबर. campussamachar.com,, आज पूर्वोत्तर में रेलवे, गोरखपुर में रेलवे यूनियन की मान्यता के चुनाव में एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस संबद्ध इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है.
रेलवे में मान्यता मिलने पर एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस लखनऊ मंडल मंन्त्री सतीश कुमार एवं अध्यक्ष कुँवर विकास सिंह ने कहा कि यह जीत एलडीसी ओपन ऑल और ओपीएस की जीत है, अब ट्रेंक मेन्टेनर साथियों सहित सभी कार्यरत रेलवे कर्मचारियों के हक़ हकूक की लड़ाई को और मजबूती मिलेंगी, अब एनपीएस निजीकरण के खिलाफ और नई भर्ती के लिए संघर्ष तेज़ को हम औऱ तेज़ करेंगे.
सभी रेलवे कर्मचारियों को बधाई देते हुए इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ कमल उसरी ने रेलवे कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमने ओपीएस और निजीकरण के खिलाफ जो वर्षों संघर्ष किया है उसी का यह नतीजा है कि हम उत्तर मध्य रेलवे के साथ रेलवे के ही देश भर कई जोन में जीत गए है, हमारे फेडरेशन को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलेगी क्योंकि कई अन्य में जीती हुई फ्रीलांस यूनियने हमसे सम्बद्ध हो रही है .
कर्मचारियों को बधाई देते हुए एआईआरटीयू ज़ोनल अध्यक्ष अजय कुमार व महामंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि एआईआरटीयू ने अपना फ़र्ज़ निभाते हुए एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस को जीत दिया है, यकीनन अब ट्रेक मेन्टेनर साथियों के लिए एलडीसी ओपन ऑल जीत सुनिश्चित होगी, लखनऊ एलरसा मंडल सचिव सतेंद्र कुमार, शाखा अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, सचिव प्रफुल्ल कुमार सिंह, रंजीत कुमार, निशांत कुमार, प्रदीप यादव, एम पी चौधरी, हनुमान पाण्डेय, सहित रेलवे में कार्यरत सभी कटेरिगकल एसोसिएशन के साथ बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मंडल मंन्त्री बलबीर सचान, सुधीर खरे, मुकेश श्रीवास्तव, सतीश कुमार, मंदीप यादव, रामकृष्ण यादव, राजकुमार, आई के नागबंशी, सुनील पासवान, सूरज कुमार, अंकित गिरी, दीपू पाल, विनय कुमार यादव, मधु श्रीवास्तव, शालिनी, राजकुमार पाल, सन्तोष कुमार, देवेश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की है .