- प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा०आर० पी० मिश्र के निर्देशन में होगी बैठक
लखनऊ, 10 दिसम्बर, campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा०आर० पी० मिश्र के निर्देशन में एवं जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 12 दिसंबर, 2024 को सांय 3:30 बजे जिला संगठन के कार्यालय उदयाचल में जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई है।
जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने सभी निर्वाचित पदाधिकारीगण/ सदस्यों एवं वरिष्ठ, सक्रिय सहयोगी शिक्षकों से बैठक में ससमय उपस्थित होने के लिए कहा है .
विचारणीय बिंदु
👉 पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि।
👉 प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर दिनांक 18 दिसंबर, 2024 को आयोजित धरने में शिक्षकों की शत् प्रतिशत सहभागिता पर विचार एवं निर्णय।
👉 नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह पर विचार एवं निर्णय।
👉 जनपदीय सम्मेलन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने पर विचार एवं निर्णय।
👉 शिक्षक टेलीफोन निर्देशिका के प्रकाशन पर विचार एवं निर्णय।
👉 शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के अवशेषों की अनुमन्यता एवं भुगतान कराने के लिए जिला संगठन द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा।
👉 तदर्थ शिक्षकों के अवशेष वेतन भुगतान एवं विनियमितीकरण कराये जाने पर निर्णय।
👉 एनपीएस के अवशेष का भुगतान एवं खातों को अपडेट कराए जाने पर विचार एवं निर्णय
👉 अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से।