- यह अवसर प्रो. कर्ण के विद्वता, उच्च स्तरीय साहित्य कृति एवं उपलब्धियों को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय में विभागीय विद्वानों के पैनल में उन्हें शामिल किया गया है।
पटना , 09 दिसंबर ,campussamachar.com, नव नालन्दा महाविहार नालन्दा ( Nava Nalanda Mahavihara) के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो विजय कुमार कर्ण ( Prof. Vijay Kumar Karn ) के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है . प्रोफ़ेसर कर्ण को सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय, पंजाब के अधीन बटालियनों, सेक्टर मुख्यालयों, प्रशिक्षण केन्द्र एवं तोपखाना रेजिमेंट में तैनात बटालियनों को समय – समय पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं में प्रशिक्षण देने हेतु अतिथि वक्ता के रूप में नामित किया गया है।
यह अवसर प्रो. कर्ण के विद्वता, उच्च स्तरीय साहित्य कृति एवं उपलब्धियों को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय में विभागीय विद्वानों के पैनल में उन्हें शामिल किया गया है।
Nava Nalanda Mahavihara news : यह जानकारी नव नालन्दा महाविहार, नालन्दा के मीडिया प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार ने दी।