LU news today : लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन का बड़ा फैसला – शीतकालीन अवकाश में ड्यूटी करने वाले टीचर्स को मिलेगा प्रतिकर अवकाश . LUACTA अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडेय ने कहा… | CampusSamachar
Breaking News

LU news today : लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन का बड़ा फैसला – शीतकालीन अवकाश में ड्यूटी करने वाले टीचर्स को मिलेगा प्रतिकर अवकाश . LUACTA अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडेय  ने कहा…

Lucknow University

लखनऊ ,, 09 दिसंबर ,campussamachar.com,   लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीतकालीन अवकाश अवधि में लिखित/  मौखिकी/ प्रायोगिक परीक्षाएं/ मूल्यांकन कार्य किए जाने पर एक कार्य दिवस के बदले एक प्रतिकर अवकाश देने का निर्णय लिया है .  विश्वविद्यालय के      कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से आज जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय कार्य परिषद की आकस्मिक बैठक 26 नवंबर 2024 को हुई थी , इस बैठक में सत्र 2024 – 25 में शीतकालीन  अवकाश अवधि में विभिन्न प्रकार के कार्य लिखित/ मौखिकी /   प्रायोगिक परीक्षाएं/ मूल्यांकन कार्य किए जाने पर एक कार्य दिवस के बदले एक प्रतिकर अवकाश दिए जाने का निर्णय लिया गया है .

विश्वविद्यालय के कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि इस निर्णय के अनुसार शीतकालीन अवकाश अवधि में लिखित / मौखिकी/ प्रायोगिक परीक्षाएं / मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों को एक कार्य दिवस के बदले एक प्रतिकर अवकाश दिया जाएगा . यह प्रतिकर अवकाश शासनादेशों के अनुरूप स्वीकृत किए जाने का निर्णय कार्य परिषद द्वारा लिया गया है .

लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्मत महाविद्यालय शिक्षक संघ (LUACTA ) के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडेय  ने आज बताया कि  LUACTA  की मांग पर विश्वविद्यालय कार्य परिषद ने यह  निर्णय लिया है . उन्होंने कहा कि आमतौर पर शिक्षकों से शीतकालीन अवकाश में भी विभिन्न प्रकार के कार्य ड्यूटी ली जाती है लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है.  इसलिए को LUACTA  ने शुरू से यह मांग   कुलपति के समक्ष मांग रखी थी कि  शीतकालीन अवकाश में विभिन्न कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश स्वीकृत किया जाए और लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने LUACTA  की  इस मांग को मानते हुए आज  कार्यालय आदेश जारी किया है.

Spread your story

Check Also

Bahraich News In Hindi : गायत्री चेतना केंद्र मैदानी बाबा आश्रम…प्रस्तावित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन की बनी रूपरेखा, संगोष्ठी भी हुई

Bahraich News In Hindi : गायत्री चेतना केंद्र मैदानी बाबा आश्रम...प्रस्तावित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन की बनी रूपरेखा, संगोष्ठी भी हुई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech