- जिले के 710 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्राप्त किया जेईई, नीट की तैयारी कराने के संबंध में प्रशिक्षण
छिन्दवाडा , 09 दिसंबर, campussamachar.com, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के प्रयासों से और छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के सहयोग से जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग की नई पहल और नवाचार के अंतर्गत”हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा के तहत 07 दिसंबर से शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में एलन कोचिंग इंदौर के सहयोग से दो दिवसीय विशेष उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस जिले के विद्यार्थियों को जेईई, नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और कैरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदाय की गई।
Latest Chhindwara News : इसी क्रम में दूसरे दिन रविवार 08 दिसंबर को शिक्षकों के लिये प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें छिंदवाड़ा जिले के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बायो के शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को कैसे तैयारी करवाएं, इस संबंध में उन्मुखीकरण किया गया। यह शिक्षक उन्नयन कार्यशाला जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले के संयोजन से संपन्न हुई, जिसमें जिले के 710 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
जिला शिक्षा अधिकारी जी. एस.बघेल ने बताया कि कार्यशाला में इंदौर और भोपाल से आये नीट और जेईई जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने में महारत हासिल व विषय विशेषज्ञ सचिन दुबे, पाठक, पांडे एवं सोनी ने शिक्षकों को स्पेशल तरीके बताए, जिससे बच्चों को बेहद आसानी से उनके लेवल पर जाकर तैयारी करवा सकते हैं । इस अवसर पर कलेक्टर सिंह द्वारा कहा गया कि जीवन में यदि नाम कमाना हो और दुनिया आपको याद रखें तो इसके लिये आपको ऐसे कार्य करने होंगे जिसमें आपका ही नहीं बल्कि पूरे समाज का भला हो सके तब आप याद रखें जाएंगे।
Chhindwara News : जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार द्वारा संदेश दिया गया कि स्कूली बच्चों को इस तरह अध्यापन कराया जाए कि वे भविष्य में मुकाम हासिल कर सकें और अपने देश का नाम रोशन कर सकें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने कार्यक्रम के लिए इंदौर से उपस्थित हुई फेकल्टी के साथ ही कलेक्टर श्री सिंह द्वारा की गई नई शुरुवात जिससे स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रेरणा प्राप्त हुई है, के लिए धन्यवाद दिया गया । साथ ही जिले के शिक्षकों को भी बधाई दी गई की, जिनके द्वारा प्रतिदिन जेईई व नीट की कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है ।
Chhindwara News Today: जिले भर से आये फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायो विषय के शिक्षकों ने इस आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर यह संदेश दिया कि आने वाले दिनों में हम हमारे बच्चों को कार्यशाला में बताए गए नए तरीकों से अध्यापन कार्य कराकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त जिले का गौरव बढ़ाने वाली उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षिका सुश्री अमिता शर्मा एवं चांद स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री राकेश कुमार मालवीय को कलेक्टर श्री सिंह द्वारा शॉल श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
यह कार्यक्रम एम.एल.बी. विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अलका श्रीवास्तव, बीईओ अशरफ अली एवं रामकुमार बघेल की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मंच संचालन राघवेंद्र वसूले द्वारा किया गया ।