बहराईच , 09 दिसंबर, campussamachar.com, अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आज शांतिकुंज हरिद्वार ( All World Gayatri Pariwar) से बहराईच के लिए वैदिक विधि विधान से पूजित कलश प्रस्थान कार्यक्रम का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार परिसर स्थित प्रखर प्रज्ञा सजल श्रद्धा वृत्त में आयोजित कलश पूजन समारोह में सैकड़ो गायत्री परिजन एवं आस्थावान जन तथा श्रद्धालु उपस्थित रहे।
All World Gayatri Pariwar : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए वरिष्ठ परिव्राजक श्याम बिहारी दुबे ने बताया कि सौ वर्ष पूर्व वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य ने शांतिकुंज परिसर में अखंड ज्योति की स्थापना की थी तबसे अनवरत ज्योति का प्रज्जवलन हो रहा है। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य ने आज वैदिक विधि विधान से पूजित ज्योति कलश यात्रा समूचे उत्तर प्रदेश में प्रस्थान कार्यक्रम आयोजित किया गया।आयोजन में दायित्व विशेष का निर्वहन कर रहे वरिष्ठ परिजन जगह जगह कलश को ले जाएंगे। ज्योति कलश अयोध्या जोन के तत्वावधान में बहराईच प्रेसित किया जा रहा है जहाँ पर 11 दिसंबर से 3 दिवसीय 24 कुंडीय महा यज्ञ प्रस्तावित है।
आज आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ गायत्री परिजन जय प्रकाश वर्मा ,प्रबंध ट्रस्टी संदीप मिश्रा ,जिला संयोजक यस० के० त्रिपाठी, महिला मंडल कार्यकर्ती शशि सिंह, रेखा श्रीवास्तव, गायत्री ,मधु,प्राची, साक्षी,कविता, शक्ति, सीमा,साधना श्रीवास्तव के अलावा डॉ विश्वनाथ श्रीवास्तव, आयुष वर्मा, प्रवक्ता राजीव कुमार,दुर्गेश बाजपेई, संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, शुभम, मनोज ,सुदीप, अर्जुन, प्रेम बाबू,कृष्ण कुमार,अनिल,प्राची व खुश्बू बाजपेयी, घनश्याम श्रीवास्तव,दुष्यंता,प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे समापन अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा संचालित विभिन्न प्रज्ञा विचार धारा को जन जन तक पहुचाने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।