- बैठक में चर्चा के बाद पारित हुए तीन प्रस्ताव
- कौशलपुरी संकटमोचन द्वार से लेकर पाम ग्रीन तक सड़क बनने में देरी पर जताई गई नाराजगी
- 5 दिसंबर को कौशलपुरी में भव्य अमृत महोत्सव का होगा आयोजन
लखनऊ. श्री त्रंबकेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में गोमती नगर विस्तार खरगापुर संगठन समन्वय एवं विकास महासमिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई। इस बैठक में सदस्यों ने चर्चा करने के बाद महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। इनमें पहला प्रस्ताव में कौशलपुरी संकटमोचन द्वार से लेकर पाम ग्रीन तक टूटी हुई मुख्य सड़क के निर्माण में देरी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। सदस्यों का कहना था कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा पास हो गई है लेकिन टेंडर प्रक्रिया में काफी विलंब हो रहा है और इस कारण क्षेत्र की जनता काफी आक्रोश है। दूसरे महत्वपूर्ण प्रस्ताव तिरंगा यात्रा निकालने से संबंधित रहा। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए 28 नवंबर को सुबह सात बजे श्री त्रंबकेश्वर धाम मंदिर प्रांगण से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकालने का प्रस्ताव पास हुआ। तीसरा प्रस्ताव 5 दिसंबर को जागरण पार्क कौशलपुरी में दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच में भव्य अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है।
महा समिति के महासचिव एचएन सिंह, सह संयोजक सुखबीर सिंह कुशवाह, सुनील कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष विनय अवस्थी, रामानंद सागर, अंगद प्रसाद शुक्ला,संयुक्त सचिव विजय कुमार द्विवेदी एडवोकेट, शालिनी श्रीवास्तव, संगठन सचिव मधुसूदन कुशवाहा, मीडिया प्रभारी सुभाष चंद्र तिवारी, कार्यालय सचिव अमित टंडन, कोषाध्यक्ष केके मौर्य, बीकेएस चौहान, सम प्रेषक शैलेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य पद्माकर प्रसाद पांडे, कैप्टन एसके सिंह, एस के मिश्रा, सनी सिंह एडवोकेट, अनुरक्त सिंह एडवोकेट, अरुण कुमार शुक्ला, गीता पुरी, जीत बहादुर पुरी एवं कौशल पुरी निवासी पांडे जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।