Breaking News

Guru Ghasi Das University bilaspur : डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर शोध की असीम संभावनाएं- रजनीश सिंह

  • सीयू में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर   , 6 दिसम्बर, campussamachar.com,    गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय  में आज  06 दिसंबर को सुबह 9 बजे भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   रजनीश सिंह जी, पूर्व विधायक, बेलतरा विधानसभा ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जीवन पर शोध की असीम संभावनाएं मौजूद हैं। डॉ. अम्बेडकर ने जीवन में कठिन परिस्थितियों एवं संघर्षों का सामना करते हुए श्रेष्ठता को प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का संपूर्ण जीवन समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणा है। हम सभी को डॉ. अम्बेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सामाजिक उत्थान के लिए प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी कुलपति प्रो. अमित कुमार सक्सेना ने कहा कि संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. अम्बेडकर महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने संघर्षों के बाद भी श्रेष्ठतम शिक्षा प्राप्त की। डॉ. अम्बेडकर ने सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज उठाई और समाज में परिवर्तन लाने का निरंतर प्रयास किया।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा परिसर स्थित डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी की भव्य प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा, संत गुरु घासीदास जी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण किया। अतिथियों का स्वागत नन्हें पौधों से हुआ। तरंग बैंड द्वारा सरस्वती वंदना एवं महानिर्वाण दिवस पर गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम संयोजक प्रो. शैलेन्द्र कुमार अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने स्वागत उद्बोधन दिया।

मंचस्थ अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव प्रो. अभय एस. रणदिवे ने धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन डॉ. श्वेता सुब्रह्मण्यम ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech