Breaking News

lucknow news today : पंचतत्व में विलीन हुए शिक्षाविद श्याम किशोर त्रिवेदी, याद किए जाएंगे मूल्यपरक नेतृत्व के लिए, जानिये क्या करते हैं बेटे – बेटी और दामाद

  • उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में प्रदान किया गया था राज्य शिक्षक पुरस्कार
  • शिक्षक हितों के लिए कभी नहीं किया समझौता
  • अनेक क्षेत्रों में नेतृत्व कर रहे श्याम किशोर त्रिवेदी के शिष्य
  • शुक्रवार मध्याह्न राजाजीपुरम निज आवास पर शांतिपाठ आयोजित किया जाएगा।

लखनऊ,   04 दिसम्बर, 2024,campussamachar.com, महाराजा अग्रसेन विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ के पूर्व प्राचार्य श्याम किशोर त्रिवेदी का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया। उनका दाह संस्कार बुधवार को प्रातः बैकुंठधाम, आलमबाग में उनके सुपुत्र अभियंता निखिल त्रिवेदी द्वारा किया गया। उनका देहांत 2 दिसंबर 2024 को प्रातः काल हृदय गति रुकने के कारण हो गया था। वह 77 वर्ष के थे।

श्याम किशोर त्रिवेदी महाराजा अग्रसेन विद्यालय इण्टर कालेज मोती नगर, लखनऊ में जीव विज्ञान तदोपरांत समाज शास्त्र के शिक्षक थे जिनके अनेक विद्यार्थी आज देश विदेश में योग्य चिकित्सक, शिक्षक, पत्रकार, राजनेता और प्रशासक के रूप में अवदान दे रहे हैं। श्री एस के त्रिवेदी माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की अनेक पाठ्यक्रम समितियों के लंबे समय तक सदस्य रहते हुए अनेक शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे थे और माध्यमिक शिक्षक संघ की गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए शिक्षक और विद्यार्थियों के हितों के लिए संघर्ष करते रहे थे।

एक शिक्षक के रूप में उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु राज्य अध्यापक पुरस्कार और दो वर्ष का सेवा विस्तार भी प्रदान किया गया था। शोकाकुल परिवार में उनकी पुत्री डॉ लीना मिश्र, प्रधानाचार्य, बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ, पुत्र निखिल त्रिवेदी एवं पुत्रवधू स्मिता त्रिवेदी अमेरिका में अभियांत्रिकी सेवा में, पत्नी श्रीमती उषा त्रिवेदी भारतीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, शाहनजफ रोड, लखनऊ से अवकाश प्राप्त शिक्षिका, दामाद डॉ अवधेश मिश्र, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में ललित कला विभाग में शिक्षक एवं प्रख्यात चित्रकार और नाती अमल मिश्र, नातिन अर्चिता मिश्र, पौत्र नील त्रिवेदी और ईशान त्रिवेदी विद्यार्थी हैं।

यह भी पढ़ें : lucknow school news : महाराजा अग्रसेन विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ के पूर्व प्राचार्य श्याम किशोर त्रिवेदी का असामयिक निधन , शिक्षाविदों ने जताया दुःख

दाह संस्कार के अवसर पर नगर के शिक्षकगण, गणमान्य, परिवारजन, मित्रगण आदि उपस्थित रहे और श्री त्रिवेदी के गुणों और उनके साथ अपने संस्मरणों की अश्रुपूरित आंखों से चर्चा करते रहे। शुक्रवार मध्याह्न राजाजीपुरम निज आवास पर शांतिपाठ आयोजित किया जाएगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech