- श्री श्याम किशोर त्रिवेदी का दाह संस्कार सनातन विधिविधान से शवदाह केंद्र, आलमबाग, वीआईपी रोड, लखनऊ में बुधवार को 10:30 बजे प्रातः किया जाएगा।
- एस के त्रिवेदी माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की अनेक पाठ्यक्रम समितियों के लंबे समय तक सदस्य रहते हुए अनेक शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे
लखनऊ, 02 दिसंबर ,campussamachar.com, बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र के पिता श्री श्याम किशोर त्रिवेदी (पूर्व प्रधानाचार्य, महाराजा अग्रसेन विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ) का सोमवार को प्रातः हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। वह माध्यमिक विद्यालय में जीव विज्ञान और समाज शास्त्र के शिक्षक थे जिनके अनेक विद्यार्थी आज देश विदेश में योग्य चिकित्सक, शिक्षक, राजनेता और प्रशासक के रूप में अवदान दे रहे हैं।
एस के त्रिवेदी माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की अनेक पाठ्यक्रम समितियों के लंबे समय तक सदस्य रहते हुए अनेक शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे थे और माध्यमिक शिक्षक संघ की गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते थे।
शोकाकुल परिवार में उनकी पुत्री डॉ लीना मिश्र बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ की प्रधानाचार्य और पुत्र निखिल त्रिवेदी एवं पुत्रवधू स्मिता त्रिवेदी अमेरिका में अभियांत्रिकी सेवा में है। पत्नी श्रीमती उषा त्रिवेदी भारतीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, शाहनजफ रोड, लखनऊ से अवकाश प्राप्त शिक्षिका हैं। दामाद डॉ अवधेश मिश्र डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में ललित कला विभाग में शिक्षक एवं प्रख्यात चित्रकार हैं। श्री श्याम किशोर त्रिवेदी का दाह संस्कार सनातन विधिविधान से शवदाह केंद्र, आलमबाग, वीआईपी रोड, लखनऊ में बुधवार को 10:30 बजे प्रातः किया जाएगा।
डीएवी कॉलेज एवं बालिका विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन तिवारी, डी ए वी डिग्री के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो अंजनी मिश्र, डी ए वी डिग्री के उप प्रधानाचार्य डॉ संजय तिवारी, माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता भगवान शंकर त्रिवेदी, शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, नंद कुमार, नीरा त्रिवेदी, महाराजा अग्रसेन विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य हरि शंकर, टेक्सटाइल डिजाइनर डॉ अनीता वर्मा, व्यवसायी जितेंद्र मिश्र, सुबोध मिश्र, बीनू, डॉ दिलीप सिंह, डॉ गीतांजलि श्रीवास्तव, डॉ अमित श्रीवास्तव, बालिका विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य सुधा शर्मा, शिक्षिकाएं संगीता सरीन, मंजू टंडन, पूनम यादव, ऋचा अवस्थी, उमा रानी यादव, सीमा आलोक वार्ष्णेय, मीनाक्षी गौतम, रितु सिंह, माधवी सिंह एवं क्षेत्रीय नागरिकों, नगर के शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि ने श्रद्धांजलि दी है।