बिलासपुर , 02 दिसंबर ,campussamachar.com, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम प्राथमिक शाला तिफरा की शिक्षिका श्रीमती ज्योति कोन्हेर मैडम 30 नवंबर 24 को सेवानिवृत्त हो गई है। जिनका विदाई समारोह 01 दिसंबर 24 को शाला परिवार के द्वारा किया गया। 1 दिसंबर को श्रीमती ज्योति कोन्हेर मैडम का जन्मदिन होने के कारण जन्मदिन एवं सेवानिवृत्त दोनो कार्यक्रम एक साथ ।shivya plaza होटल में किया गया।
विदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.विश्वनाथ कश्यप हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं संकुल तिफरा के संकुल समन्वयक श्री सुनील पाण्डेय एवं श्रीमती ज्योति कोन्हेर मैडम का पूरा परिवार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Shivya plaza होटल में जन्मदिन एवं सेवानिवृत्त के उपलक्ष्य में दो केक लाया गया था । दोनो केक को श्रीमती ज्योति कोन्हेर मैडम के द्वारा काटा गया। कार्यक्रम शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक हुआ।
bilaspur news : इसमें स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम तिफरा की प्रधान पाठिका श्रीमती रईसा बेगम,राधा यादव, यशोदा कौशिक, गणेशी कुर्रे, आशा कश्यप, हेमलता बधेल,कविता यादव, ममता शर्मा, मधुलिका त्रिपाठी,रचना सोनी, विश्वास शर्मा, जोगेन्दर सिंह हरवंश, अमित तवंर, मनोज कुर्रे,विदाई समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे । शाला परिवार की ओर से भेट के रुप वाशिंग मशीन दिया गया. कार्यक्रम का संचालन रंजीत बनर्जी ने किया.
.