Breaking News

NMOPS News : रेलवे कर्मचारियों के चुनाव में इस बार परिवर्तन का मन बना चुके है पेंशन विहीन रेलवे कर्मचारी – विजय कुमार बंधु

  • भारतीय रेलवे में मान्यता के लिए हो रहे चुनाव में पुरानी पेंशन बना मुद्दा 
  • एलडीसी ओपन ऑल और ओपीएस ही हमारा चुनावी मुद्दा- अजय सरोज/ राकेश वर्मा

लखनऊ, 03  दिसम्बर,  campussamachar.com, भारतीय रेलवे में मान्यता के लिए हो रहे चुनाव में पेंशन विहीन युवा रेलवे कर्मचारियों के बीच अति लोकप्रिय एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस NERMC और नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन NREU को आज ऑल इंडिया ट्रैक मेन्टेनर यूनियन AIRTU ने किया समर्थन,

प्रेस क्लब, लखनऊ में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, एआईआरटीयू जोनल अध्यक्ष -अजय कुमार सरोज एवं महासचिव राकेश कुमार वर्मा द्वय ने कहा कि हम लोग स्वयं अपने बैनर पर चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन मान्यता प्राप्त यूनियनों की साजिश की वजहों से चुनाव नहीं लड़ पा रहें हैं, इसलिए समान विचारधारा की यूनियन एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस को मान्यता के चुनाव में ट्रैक मेन्टेनर साथियों के हित मे एलडीसी ओपन ऑल के लिए ट्रैक मेन्टेनर एवं रेलवे कर्मचारियों के हितों के, उनके मान सम्मान और बुढापे का सहारा पुरानी पेंशन के लिए समर्थन करने की घोषणा करते हैं।

आगे अजय कुमार एवं राकेश वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि हम आप सभी ट्रैक मेन्टेनर साथियों से अपील करते हैं कि रेलवे के दोनों फेडरेशन एनएफआईआर और एआईआरएफ (NFIR/AIRF) के साथ केंद्र सरकार की बी टीम भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) को भी मान्यता से बाहर रखना होगा। क्योंकि एनपीएस व यूपीएस लागू करवाने के साथ रेलवे का निजीकरण करवाने में इनकी बड़ी भूमिका है, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि एलडीसी ओपन ऑल के साथ रेलवे सहित देश भर में एक सौ दस प्रतिशत हूबहू पुरानी पेंशन बहाल हो के रहेंगी।

NMOPS राष्ट्रीय अध्यक्ष  विजय कुमार बन्धु ने कहा कि एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस NERMC एवं नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन NREU लगातार एनएमओपीएस NMOPS के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करता रहा है, इसीलिए आज ऑल इंडिया ट्रैक मेन्टेनर यूनियन AIRTU ने एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस और नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन को समर्थन किया है जो बहुत ही सराहनीय और ऐतिहासिक कदम है, मैं देश भर के सभी ज़ोन में कार्यरत ट्रैक मेन्टेनर सहित पेंशन विहीन रेलवे कर्मचारियों से अपील करता हूँ, कि वो परिवर्तन के लिए इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन IREF से संबद्ध सभी यूनियनों का सपोर्ट करें, एवं उत्तरीय रेलवे में “शेर” और पूर्वोत्तर रेलवे में “कुर्सी” को वोट करें, ओपीएस के लिए एनपीएस, यूपीएस पर चोट करें,

प्रेस वार्ता का संचालन करते हुए नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे NMSR के राष्ट्रीय प्रचार सचिव – डॉ कमल उसरी ने कहा कि 11 वर्षों बाद रेलवे में यूनियन के मान्यता के चुनाव हो रहें हैं, उसमे एआईआरटीयू का साथ पूर्वोत्तर रेलवे में मिलने से अब हम जीत का इतिहास लिखेंगे, यह चुनाव न केवल रेलवे कर्मचारियों का भविष्य तय करेगा बल्कि जनता की सवारी भारतीय रेलवे जनता के पास बची रहेंगी की नही यह भी तय करेगा, यह चुनाव यह भी तय करेगा कि रेलवे में नई भर्ती होंगी की नही ? रेलवे में यात्रियों को मिल रही पूर्व सुविधाएं बहाल होगी की नही .

नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन लखनऊ मंडल मंन्त्री कॉम तुलसी राम यादव ने कहा कि ट्रैक मेन्टेनर के सहयोग से अब 12 दिसंबर को ओपीएस का सूरज पुनः उदय होगा, हमें सभी कटेरिगल एसोसिएशन समर्थन दे रही है, हम सभी रेलवे कर्मचारी के साथ मिलकर लड़ रहे हैं, हम यकीनन जीतेगें,

एआईआरटीयू के जोनल अध्यक्ष एवं महासचिव सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत एवं आभार वक्त करते हुए धन्यवाद “एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस”, लखनऊ मंडल मंन्त्री -सतीश कुमार एवं बलबीर सचान और “नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन” लखनऊ मंडल मंन्त्री- तुलसी राम यादव ने किया।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अटेवा जिला संयोजक सुनील वर्मा, एनएमओपीएस राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ राजेश यादव, एलरसा लखनऊ शाखा मंन्त्री कॉम राघवेंद्र सिंह, एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस से सुधीर वर्मा, ईवेंद्र नागबंशी, राजकुमार, बृजेश पाण्डेय, आदित्य पाल, अमरजीत, नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन से अमित केशरी, पवन यादव, श्रीकांत, अतुल रंजन, ऑल इंडिया ट्रैकमेन्टेनर यूनियन से राज कुमार पाल, संतोष कुमार, देवेंद्र कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, दीपू पाल के साथ रेलवे में कार्यरत एलरसा, गार्ड कॉउंसिल, ट्रैक मेन्टेनर, एस्मा सहित सभी कटेरिगल एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech