लखनऊ, 03 दिसम्बर, campussamachar.com दशमेश पब्लिक स्कूल, गुरुद्वारा आलमबाग बिल्डिंग, लखनऊ में आज 3 दिसंबर 2024 को पद्म विभूषण से सम्मानित नरेंद्र सिंह कापानी के नाम पर आधुनिक व नया नरेंद्र सिंह कापानी कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन समारोह कौशल जी अवध प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक के द्वारा किया गया।
निर्मल सिंह द्वारा बताया गया कि नरेंद्र सिंह कापानी-फाइबर ऑप्टिक के फाउंडर व एक बड़े फिलैंथरोपिस्ट व साइंटिस्ट/रिसर्चर थे,इनके कामों से हमें व आने वाली पीढियों को प्रेरणा मिलेगी। कौशल जी द्वारा बताया गया की शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे आने वाली पीढियों को नई दिशा व जीने की सफल राह मिलती है,सेवा ही मानव का सर्वोत्तम धर्म है।
समारोह में आनंद द्विवेदी (नगर अध्यक्ष भाजपा), निर्मल सिंह (प्रधान गुरुद्वारा आलमबाग), भूपेंद्र सिंह तलवार, प्रशांत भाटिया, अरविंदर सिंह कोहली, संदीप आनंद, मनदीप बजाज, दमन सेठी, गुरजीत छाबड़ा, आर के बत्रा, मनजीत सिंह, अनिल अग्रवाल, सत्येंद्र भावनानी, हरपाल सिंह जग्गी, तेजपाल सिंह रोमी, सरबजीत सिंह वालिया, रतपाल सिह गोल्डी,राजेन्द्र सिंह राजू, भूपिन्दर सिंह पिन्दा , एकबाल सिंह. हरजीत सिंह. परमजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।