- रूल ऑफ लॉ सोसायटी ले वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव ने जन्म जयंती समारोह को अद्वितीय बताते हुए डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के विचारों से जन जन को जोड़ने का आवाहन किया।
बहराइच , 03 दिसम्बर, campussamachar.com, भारतरत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जन्म जयंती समारोह ( Rajendra Prasad Jayanti 2024) आज गायत्री चेतना केंद्र (डिगिहा) में देश मे (विधि का शासन) प्रभावी ढंग से स्थापित किये के संकल्प के साथ मनाया गया।
रूल ऑफ लॉ सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित समारोह में जनपद के ख्यातिलब्ध विधिवेत्ता , संविधान विशेषज्ञ , कानूनविद , शिक्षाविद व समाज सेवी उपस्थित रहे। रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जन्म जयन्ती समारोह को संबोधित करते हुए सविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी एडवोकेट ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद को समूचे भारत का जन नायक बताते हुए उन्होंने पदचिन्हों पर चलकर भारत को मजबूत व गतिशील लोकतंत्र बनाने का आवाहन किया।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध) क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद को भारतीय सविधान का निर्माता बताते हुए अधिवक्ताओं का आवाहन करते हुए उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर भारत में विधि का शासन प्रभावी ढंग से स्थापित करने में हर सभंव सहयोग देने के लिए कटिबद्ध रहने की बात कही।
जिलाध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने राजेंद्र प्रसाद को आधुनिक भारत का नवनिर्माता बताते हुए संगठन की ओर से विधि का शासन स्थापित करने में सहयोगार्थ जन जागरण अभियान चलाने की बात कही।
Rajendra Prasad Jayanti 2024 : रूल ऑफ लॉ सोसायटी ले वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव ने जन्म जयंती समारोह को अद्वितीय बताते हुए डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के विचारों से जन जन को जोड़ने का आवाहन किया। प्राचार्य किसान परिषद संयोजक शिव पूजन सिंह ने भारतीय लोकतंत्र को विश्व का सबसे संगठित व मजबूत लोकतांत्रिक ढांचा खड़ा करने में डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के संविधान निर्माण में योगदान को अविरल व अद्वितीय बताया।
आयोजित समारोह को कायस्थ महासभा महामंत्री रवि श्रीवास्तव , बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट , स्थानीय सभासद धनंजय सिंह , वरिष्ठ समाजसेवी इं० राधेश्याम श्रीवास्तव , सरदार परविंदर सिंह सम्मी , समाजसेवी अंगद गुप्ता , राजा , प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव , उत्कृष्ट , चित्रांश श्रीवास्तव , कुलदीप मिश्र , उपाध्यक्ष डॉ पंकज श्रीवास्तव , आदि ने भी संबोधित कर राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया।
समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी प्राचार्य आर०पी०एन श्रीवास्तव ने किया। समापन अवसर पर डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को अधिवक्ता समाज का आदर्श बताते हुए उनके बताए गए विचारों को आत्मसात कर मजबूत एवं अखण्ड भारत बनाने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।