Breaking News

World Wildlife Conservation Day 2024: छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई ने विद्यार्थियों के लिए की कार्यशाला आयोजित

  • कार्यशाला मैं सभी छात्र-छात्राओं को अंजू मेश्राम द्वारा प्रदान की गयी पुस्तकों का वितरण किया गया. 

कोरबा , 03  दिसम्बर,  campussamachar.com, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला गढ़कटरा कोरबा मे भोपाल गैस त्रासदी और वन्य प्राणी संरक्षण दिवस ( World Wildlife Conservation Day 2024 )   के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला के माध्यम से बच्चों ने जीव जंतुओं की शारीरिक रचना को समझने के लिए और उनकी पहचान करने के लिए रंग बिरंगी क्ले द्वारा क्ले मॉडल बनाये रंगों से लीफ प्रिंटिंग की गई और चित्र उकेरे गए सभी बच्चों को जीव जंतुओं के बचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया विभिन्न प्रकार की जीव जंतुओं की आवाजों को जानने के लिए जानकारी दी स्तन धारी जीव जैसे हाथियों बिलियों नेवलो उदबिलाव, एवं विषैले विषहीन सर्प, पक्षियों, कीट सम्बन्धी रोचक जानकारी निधि सिंह द्वारा दिन गयी छात्रों ने उत्साहपूर्वक चर्चा मे भाग लिया.

विभिन्न प्रकार के रसायनों का उपयोग करने में सावधानी और आग लग जाने की स्थिति में बचाव के उपाय छात्रों को बताए गए आलू मिर्ची चाय जी कौन कहां से आये जी का गायन किया और उत्साहित हो कर कार्यशाला मे भाग लिया कार्यशाला मैं सभी छात्र-छात्राओं को अंजू मेश्राम द्वारा प्रदान की गयी पुस्तकों का वितरण किया गया शासकीय प्राथमिक शाला गडकटरा के लेक्चरर श्रीकांत सिंह एवं अजय कुमार कोसले द्वारा विशेष सहयोग दिया गया और कार्यक्रम को सफल बनाया गया छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा से निधि सिंह दिनेश कुमार और कमलेश दास द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech