Breaking News

World Heritage Week 2024 : विश्व विरासत सप्ताह में राज्य पुरातत्व निदेशालय ने परिषदीय स्कूल में डिजिटल प्रदर्शनी एवं चित्रकला – प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की आयोजित, विजयी विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

  •  इस अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापक अलका जी सहित पुरातत्व विभाग से अभिषेक कुमार, मयंक चौधरी, निर्भय रावत आदि उपस्थित रहे।

लखनऊ ,  29 नवम्बर, campussamachar.com, विश्व धरोहर सप्ताह (19 से 25 नवम्बर, 2024) ( World Heritage Week 2024 ) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय लखनऊ द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शाहपुर, इटौंजा, बक्शी का तालाब, लखनऊ में डिजिटल प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

इन  दोनों प्रतियोगिताओं में विद्यालय के 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिसमें निहाल, पूजा, पल्लवी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चित्रकला प्रतियोगिता में कीर्ति, संध्या, अर्चना को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू मिश्रा जी ने पुरातत्व विभाग की टीम का स्वागत किया गया।

विद्यालय में आयोजन करने के लिए   बलिहारी सेठ ने पुरातत्व निदेशालय की तरफ से प्रधानाचार्या  को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापक अलका जी सहित पुरातत्व विभाग से अभिषेक कुमार, मयंक चौधरी, निर्भय रावत आदि उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech