- चर्चा के दौरान विश्वकर्मा ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य योग सेवा के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ना एक योग से शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करना है.
कोरबा, 29 नवम्बर, campussamachar.com, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कोरबा जिले के योग प्रशिक्षक एवं ओमकारा योगशाला के जिला संचालक सचिन विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान हासिल करने के साथ नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है.
सचिन विश्वकर्मा ने आगामी माह 12 दिसंबर से कर्नाटक में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. सचिन विश्वकर्मा ओमकारा योगशाला के नाम से उनका सेंटर ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित है जो प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक योग का कार्यक्रम का प्रशिक्षण देते हैं इसमें बहुत से लोग योग से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं . चर्चा के दौरान विश्वकर्मा ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य योग सेवा के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ना एक योग से शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करना है.