बिलासपुर , 29 नवम्बर, campussamachar.com, आज शा प्रा शाला नहरीभाठा संकुल सेमरताल के शाला प्रांगण में विगत कई वर्षों से पड़े डिस्मेंटल भवन का ईट मिट्टी को प्रधान पाठक एवं स्टाफ के सहयोग से जे सी बी से साफ कराया गया। विदित हो कि पंचायत द्वारा पुराने बिल्डिंग को तोड़कर साबित ईट छड़ नीलामी कर बेच दिया गया लेकिन मैदान का सफाई कार्य नहीं हुआ था जिससे विद्यार्थियों को चलने खेलने में परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए प्रधान पाठक दिनेश कुमार कोरी जी स्वयं के व्यय से जे सी बी गाड़ी से मैदान को सफाई करा दिए।
विद्यार्थियों को खेल का मैदान मिला स्कूल भी सुंदर दिखने लगा और विद्यार्थी भी खुश हो रहे हैं। गांव के लोग शिक्षको की प्रशंसा कर रहे हैं।