- इस अवसर पर शाला परिवार के शिक्षक परमेश्वर गहवई,श्रीमती पुष्पा टंडन, कृष्ण चंद्र ध्रुव तथा संकुल गोंदईया के शिक्षक गण अनिल सोनी, महेंद्र कुमार लोनिया, शकील अहमद खोखर, श्रीमती तृप्ति यादव, अशोक देवांगन आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
- यह कार्यक्रम संकुल प्रभारी शैल कुमार कुर्रे तथा शैक्षिक समन्वयक गोंदईया मधुसूदन दुबे के मार्गदर्शन में किया गया।
बिलासपु.र, 28 नवम्बर 2024campussamachar.com, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेंडरवा संकुल केंद्र-गोंदईया,विकासखंड-बिल्हा, में आज 28 नवंबर 2024 को प्रधान पाठक श्रीमती प्रार्थना सोनी के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया। न्योता भोज एक ऐसा कार्यक्रम है जो छत्तीसगढ़ शासन के आह्वान पर शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य समुदाय के लोगों को शाला परिवार के साथ जोड़ना है जिससे विद्यालय तथा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास मिलजुल कर किया जा सके तथा विद्यार्थियों को पौष्टिक तथा अच्छा भोजन प्राप्त हो सके।
यह कार्यक्रम संकुल प्रभारी शैल कुमार कुर्रे तथा शैक्षिक समन्वयक गोंदईया मधुसूदन दुबे के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में गांव के बड़े- बुजुर्गों, माताओं तथा शाला के सेवानिवृत्त प्रधान पाठक लखन लाल साहू जी को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा तथा बड़े बुजुर्गों के सम्मान के साथ किया गया।न्योता भोज के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विद्यार्थियों के द्वारा की गई तथा बड़े बुजुर्गों के द्वारा विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थी जीवन में नियमितता तथा अनुशासन के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक श्रीमती प्रार्थना सोनी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शाला परिवार के शिक्षक परमेश्वर गहवई,श्रीमती पुष्पा टंडन, कृष्ण चंद्र ध्रुव तथा संकुल गोंदईया के शिक्षक गण अनिल सोनी, महेंद्र कुमार लोनिया, शकील अहमद खोखर, श्रीमती तृप्ति यादव, अशोक देवांगन आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312