Breaking News

Bahraich News In Hindi : जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों , प्राध्यापकों व प्रधानाचार्यो की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

  • मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच मनोज कुमार अहिरवार ने कहा कि  विद्यार्थी देश का भविष्य है. 

बहराइच , 28 नवम्बर, campussamachar.com,  बहराइच नगर स्थित महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज (कैलाश नगर) में आज जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक , प्राध्यापक व प्रधानाचार्यो की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया।  आयोजित बैठक में माध्यमिक स्तर पर संचालित सभी विद्यालयों में शैक्षणिक उन्नयन विकास एवं शिक्षण प्रशिक्षण में बेहतर शिक्षा एवं शैक्षणिक गतिविधियों में उच्चस्तरीय पायदान पर पहुँचने का सामुहिक संकल्प लिया गया।

वित्तविहीन शिक्षक , प्राचार्य एवं प्रबंधन महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच मनोज कुमार अहिरवार ने कहा कि  विद्यार्थी देश का भविष्य है हम सब का दायित्व बनता है कि   विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शैक्षणिक संसाधन एवं वातावरण उपलब्ध करवाकर उसे शिक्षा व्यवस्था एवं खेल सहित अन्य प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए वातावरण सृजित किया जाए।

Bahraich News In Hindi, : उन्होंने कहा कि   शिक्षक व प्राचार्यों को उनके शैक्षणिक जगत में आ रहे कठिनाइयों व समस्याओं को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास किया जा रहा है एवं परस्पर संवाद एवं समन्वय स्थापित करने के लिए ही शिक्षक , प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य की परिचर्चा आयोजित करने का अनूठा प्रयत्न किया गया है।

Bahraich News  : डीआईओएस ने उपस्थित शिक्षाविदों का आवाहन करते हुए कहा कि अपने उत्तरदायित्वों का प्रभावी निर्वाहन करें ताकि जनपद का शैक्षणिक स्तर उत्तम व्यवस्थित व उच्च कोटि का बन सके। सामूहिक परिचर्चा को आयोजित करने के लिए उन्होंने शिक्षक महासभा उपाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा को साधुवाद भी दिया।

वित्तविहीन शिक्षक महासभा अध्यक्ष रमेश मिश्रा ने माध्यमिक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में प्रभावी सुधार व बेहतर शैक्षणिक प्रबंधन में संगठन की ओर से हर सम्भव सहयोग व बेहतर प्रबंधन उपलब्ध करवाने का वायदा किया तथा शैक्षणिक क्षेत्र में आ रहे अड़चनों को दूर करने की बात कही।

प्रबंधक महासभा जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने नशा को सामाजिक अभिशाप बताते हुए विद्यालय को देवालय बताया और विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के आस पास संचालित नशा विक्रय केंद्रों के संचालन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नशामुक्त विद्यालय परिसर बनाने का आवाहन किया।

प्रधानाचार्य वित्तविहीन शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ० अरशद मदनी ने विद्यालय संचालन में आ रहे कठिनाइयों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने महेतु सामूहिक संकल्प लेने की बात कही।  धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक महासभा जिलाध्यक्ष प्राचार्य जसवंत सिंह ने किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य अजीत कुमार वर्मा ने किया।

up education news  : इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य राम सुंदर पाण्डेय , महामंत्री एस०पी०सिंह , अनिल कुमार कुशवाहा , पुरषोत्तम वर्मा , प्रभारी प्राचार्य ए०पी०श्रीवास्तव , प्राचार्य अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके किया।

 

Educational news Portal 

 campussamachar.com

अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –  

95545  01312

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech