जगदलपुर , 28 नवम्बर, campussamachar.com, प्रबन्ध संचालक समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के निर्देशानुसार बस्तर जिले में स्वीकृत 08 पीएमश्री स्कूलों में अंशकालिक योगा प्रशिक्षक के चयन के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 02 दिसंबर 2024 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा हाता ग्राउण्ड के समीप जगदलपुर (छत्तीसगढ़) में आमंत्रित किया गया है।
आवेदन पत्र साधरण डाक, कुरियर, पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। इस बारे में विस्तृत जानकारी का अवलोकन जिले की आधिकारिक वेबसाइट
https://bastar.gov.in/
पर किया जा सकता है।
Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312